बदायूं जिले में पहली बार सत्ता की धमक दिखाई दी। सत्ता के सहारे शेर की तरह दहाड़ें मारने वाले सपाई दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए, वहीं भाजपाई फुल फॉर्म में नजर आये। पहली बार दबंगई दिखाते हुए भाजपा ने अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के सभी संचालक निर्विरोध निर्वाचित करा लिए। एक प्रभावशाली ठाकुर ने नामांकन पत्र न खरीदने को लेकर गाली देकर दबाव बनाने का प्रयास किया, तो भाजपा समर्थित दूसरे ठाकुर नेता ने चार गुना गालियाँ देकर ही उन्हें खदेड़ दिया, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक चुनने के लिए आज नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का दिन निर्धारित था। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय से दो बजे तक नामांकन पत्र खरीदने थे, जिसके बाद नामांकन पत्र जमा करने थे। भाजपाई पूरी तैयारी से आये थे। भाजपा ने 12 वार्डों के अपने नामांकन पत्र आते ही खरीद लिए और फिर अन्य किसी को न्यायालय की ओर बढ़ने तक नहीं दिया। पुलिस सहयोगी की भूमिका में थी। समाजवादी पार्टी के नेताओं की बड़ी फजीहत हुई है, क्योंकि कोई सपा नेता इस ओर झाँकने तक भी नहीं आया, जिससे हर कोई यही कह रहा था कि सपाई सिर्फ सत्ता के शेर होते हैं, इसी तरह बसपाई और कांग्रेसी भी दूर तक नजर नहीं आये।
भ्रम के वशीभूत एक ठाकुर नेता ने नामांकन पत्र न खरीदने को लेकर गालियाँ देनी शुरू कर दीं, उन्हें लगा कि गालियाँ देने से पुलिस उन्हें अंदर जाने का रास्ता दे देगी, लेकिन उन्हें गालियाँ देना भारी पड़ गया, क्योंकि वे जिस वार्ड का नामांकन पत्र खरीदने का प्रयास कर रहे थे, उस वार्ड से भाजपा समर्थित ठाकुर नेता ही दावेदार थे, उन्होंने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और गाली देने वाले ठाकुर नेता को चार गुना गाली देकर खदेड़ दिया। पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और स्पष्ट कह दिया कि बिना पिटे ही चले जाईये, इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन इस घटना के बाद रास्ता पूरी तरह साफ हो गया, फिर किसी ने नामांकन पत्र खरीदने का विचार भी नहीं किया।
बताया जा रहा है कि भाजपा समर्थित रेखा शाक्य, रवेन्द्र पाल सिंह, सुधीर कुमार, मुनीश अग्रवाल, अनुभव शर्मा, अरविंद राठौर, सुखदेव राठौर, अरुण प्रकाश सिंह, संदीप गुप्ता, अजीत वैश्य, मनो अग्रवाल और ममता राठौर निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। भाजपा समर्थित संचालक निर्वाचित होने से भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य की पत्नी रेखा शाक्य का चेयरमैन चुना जाना तय माना जा रहा है।
भाजपा की ओर से आज जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने स्वयं मोर्चा संभाला, उनके साथ भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, आशीष शाक्य, विनीत पाण्डेय और शरद भरद्वाज के अलावा कार्यकर्ताओं की पूरी फौज मौजूद रही, इसके अलावा भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” भी उत्साह बढ़ाने आये एवं पार्टी के कई बड़े नेता आते और जाते रहे। दबंगई से अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर कब्जा करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” की परछाईं भी नहीं दिखाई दी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)