बदायूं की अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में आज फिर भूचाल आ गया। अस्थाई महाप्रबंधक संजय चौधरी को बोर्ड ने कार्यमुक्त कर दिया एवं संजय कुमार गुप्ता को कार्यवाहक सचिव नियुक्त कर दिया। बोर्ड ने संजय चौधरी के बैंक में प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने संजय चौधरी को बैंक से बाहर कर मुक्त कर दिया।
चेयरमैन रेखा शाक्य की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड ने निर्णय लिया कि वित्तीय अनियमितताओं के चलते संजय चौधरी को कार्यमुक्त कर दिया जाये। बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद अस्थाई महाप्रबंधक संजय चौधरी को कार्यमुक्त कर दिया गया एवं अलमारी को सील कर दिया गया, इस दौरान थाना सिविल लाइंस की पुलिस भी मौके पर आ गई। कार्रवाई में अवरोध पैदा न हो, इसलिए पुलिस ने संजय चौधरी को हिरासत में ले लिया।
बोर्ड के निर्णय के अनुसार उप-प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता को कार्यवाहक सचिव नियुक्त कर दिया गया। कार्यवाहक सचिव के आदेश के बिना संजय चौधरी के बैंक में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। अगली बैठक में आरोप पत्र तैयार कर संजय चौधरी को दिया जायेगा। कार्रवाई के उपरान्त पुलिस ने संजय चौधरी को बैंक से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद वे संभवतः घर चले गये। हालाँकि पुलिस हिरासत में लेने से मना कर रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)