बदायूं जिले में सहकारिता चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बलि की तरह अजेय योद्धा साबित हो रही है। भाजपा प्रत्याशियों के सामने कोई भी आने को तैयार नहीं हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य की पत्नी रेखा शाक्य अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हो गई हैं। रेखा शाक्य की जीत पर भाजपा कार्यकर्ता झूम उठे हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक चुने गये थे। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के सामने किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था, जिससे रेखा शाक्य, रवेन्द्र पाल सिंह, सुधीर कुमार, मुनीश अग्रवाल, अनुभव शर्मा, अरविंद राठौर, सुखदेव राठौर, अरुण प्रकाश सिंह, संदीप गुप्ता, अजीत वैश्य, मनो अग्रवाल और ममता राठौर निर्विरोध निर्वाचित हो गई थीं। भाजपा समर्थित संचालक निर्वाचित होने से माना जा रहा था कि भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य की पत्नी रेखा शाक्य ही चेयरमैन चुनी जायेंगी, इसकी संभावना गौतम संदेश ने उसी दिन व्यक्त कर दी थी।
मंगलवार को अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के सभापति का चुनाव हुआ, तो भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य की पत्नी रेखा शाक्य के सामने कोई नहीं आया, तो उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। रेखा शाक्य ने प्रमाण पत्र मिलते ही कार्यभार ग्रहण कर लिया, तो भाजपा कार्यकर्ता झूम उठे और ढोल-नगाड़ों पर नाचने लगे, इस दौरान एडीएम प्रशासन, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि बारा चिर्रा साधन सहकारी समिति से ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना की पत्नी तनुजा सक्सेना निर्विरोध सभापति चुनी गई हैं, इसी तरह सैदपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर अखिलेश्वर दयाल सक्सेना निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: गालीबाज ठाकुर को भाजपाई ठाकुर ने चार गुना गाली देकर खदेड़ा