ऑनर किलिंग: अलीगढ़ की पम्मी का था शव, पिता-भाई गिरफ्तार

ऑनर किलिंग: अलीगढ़ की पम्मी का था शव, पिता-भाई गिरफ्तार

बदायूं जिले की पुलिस ने लंबे समय बाद सराहनीय कार्य किया है। अज्ञात शव मिलने पर पुलिस जीडी में तस्करा डाल कर भूल जाती है पर, इस बार पुलिस ने न सिर्फ खुलासा कर दिया है बल्कि, आरोपी भी पकड़ लिए हैं, जिससे पुलिस की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को थाना जरीफनगर क्षेत्र में ग्राम दादरा के पास ईख के खेत में करीब एक 22 वर्षीय लड़की का अज्ञात शव मिला था, जिसका पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया तथा पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास करने लगी लेकिन 72 घन्टे बाद भी शिनाख्त न होने पर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया था।

उक्त घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सूचना तंत्र विकसित कर, अत्याधुनिक संसाधनों व पारम्परिक अभिसूचना संकलन के माध्यम से पता चला कि मृतका पप्पी पुत्री शिशुपाल निवासी ग्राम पन्हेरी थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ की निवासी थी।

मृतका के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा सूचना दिये जाने पर 4 जुलाई को मृतका के ममेरे भाई भूरे पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम मालपुर ततैरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं द्वारा स्थानीय थाना जरीफनगर पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या- 188/19 धारा 302, 201, 4/120बी आईपीसी बनाम शिशुपाल सिंह पुत्र खेम सिंह, दीप सिंह पुत्र खेम सिंह, खेम सिंह पुत्र नेम सिंह निवासीगण ग्राम पन्हेरा थाना पाली जनपद अलीगढ पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना जरीफनगर द्वारा की गई।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर ही नामजद मृतका के पिता शिशुपाल, चाचा दीप सिंह एवं दादा खेम सिंह को दहगंवा-सिरसा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। गहनता से पूछ-ताछ की गयी तो, बताया गया कि मृतका पप्पी एवं उनके गांव के ही तीन बच्चों के पिता शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम करती थी। काफी समझाने के बाद भी पप्पी नहीं मानती थी और कई बार छिप-छिप उसके साथ चली जाती थी, इससे उनकी और उनके परिवार वालों की काफी बेइज्जती होती थी।

एसएसपी ने बताया कि उन लोगों ने 26 जुलाई को ग्राम मालपुर ततैरा में रहने वाले रिश्तेदार रक्षपाल के घर रह रही पप्पी की ले जाकर हत्या कर दी और फिर बोलेरो गाड़ी से ले जाते हुए रास्ते में दहगवां चौराहे पर पुलिस चैकिंग होने के कारण शव ईख के खेत में फेंक गये। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को बधाई दी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply