बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

बदायूं में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और फिर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा कि जेल में हुई हत्या कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होने का प्रमाण हैं, जेल के अंदर आपराधिक घटनायें भाजपा सरकार में बढ़ गई हैं, कानून व्यवस्था में योगी सरकार पूरी तरह में विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि मार्च- 2017 से अब तक लगभग 2000 मुठभेड़ हुईं, जिनमें लगभग 61 लोग मारे जा चुके हैं, ऐसी परिस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इन हत्याओं का खुलेआम समर्थन किया जाता हैं तो, यह चिंता का विषय हो जाता हैं, उन्होंने कहा कि लोगों का कानून से विश्वास उठने लगा हैं।

मोहल्ला जोगीपुरा स्थित कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए, जहां से लाबेला चौक और अंबेडकर पार्क होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और फिर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। महासचिव ओमकार सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि बदायूं में थाना कादरचौक क्षेत्र के गाँव रमजानपुर निवासी हिदायत अली के लड़के नूर आलम की उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी लेकिन, अलापुर थाने में हत्या के मुकदमे को बिना जांच के ही एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि हिदायत अली के साथ अन्याय हुआ है। अगर, इसके साथ न्याय नहीं होता हैं तो, काँग्रेस जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।

एनएसयू के जिलाध्यक्ष जाहिद गाजी ने कहा की इस सरकार में लोगों के मौलिक अधिकारों का सरेआम हनन हो रहा है, चारों ओर अराजकता का माहौल दिख रहा है, छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है, गरीब, एससी व ओबीसी छात्रों की स्कॉलरशिप में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है, इस दौरान अभिषेक पांडे, भगवान सिंह वीरपाल यादव, सोमवीर सिंह, सफी अहमद, जमशेद तुर्क, बाबू चौधरी, रहमान खान, अनस हुसैन, साहिब गाजी, अनीस, अमीर और रिहान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व चेयरमैन वफाती मियां ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply