ढाई करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 65 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, हड़कंप

बदायूं जिले में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। लगभग ढाई करोड़ के घोटाले को लेकर 65 आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। घोटाले की शिकायत भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” द्वारा की गई थी। मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मचा हुआ है।

शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने छात्रवृत्ति में घोटाले की संभावना व्यक्त करते हुए जाँच कर कार्रवाई करने को पत्र लिखा था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जाँच के लिए टीम गठित की गई। जाँच में स्पष्ट हो गया कि शासकीय धन का दुरूपयोग किया गया है।

जांचोपरांत ज्ञात हुआ कि 2 करोड़ 47 लाख 723 रुपया 80 पैसे का घोटाला हुआ है। घोटाला करने में जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय के कर्मचारी, मदरसा और स्कूल संचालक, प्रधानाचार्य और फर्जी खाता धारक आरोपी बनाये गये हैं, जिनकी कुल संख्या 65 बताई जा रही है। सहायक आयुक्त, सहायक निबंधक सहकारिता राघवेन्द्र सिंह के पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी बता दें कि जिले में सूखा राहत के चेक भी फर्जी तरीके से आहरित कर लिए गये थे, जिसमें मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया था लेकिन, अभी तक सरकारी कर्मचारी जेल नहीं भेजे गये हैं और न ही उन्हें निलंबित किया गया है। छात्रवृत्ति घोटाला भी कहीं रिश्वत लेकर दबा न दिया जाये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply