बदायूं जिले की पुलिस स्वयं ही नियम-कानूनों को तार-तार करती नजर आ रही है, ऐसे में वह नियम-कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई कैसे कर पायेगी। ड्यूटी के दौरान शराब पीने से मना करने पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही सड़क पर ही टीएसआई से भिड़ गया, जिससे पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे पर शनिवार शाम को जाम लगा हुआ था। कंट्रोल रूम से जाम लगने की सूचना टीएसआई राममिलन पासवान को मिली तो, वे पुलिस लाइन चौराहे की ओर दौड़ पड़े। राममिलन ने आकर देखा कि लोग जाम से जूझ रहे हैं लेकिन, मौके पर मौजूद सिपाही नेमीशरण शराब पी रहा है। टीएसआई ने सिपाही से ड्यूटी के दौरान शराब न पीने को कहा, इस पर नशे में धुत हो चुका सिपाही टीएसआई पर भड़क गया और गाली देने लगा। टीएसआई ने गाली देने से मना किया तो, सिपाही भिड़ गया।
हाथापाई होने से यूनिफॉर्म भी फट गई। टीएसआई और सिपाही की भिड़ंत देखने को भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस भी पहुंच गई, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को वहां से हटाया गया। नशे में धुत सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि पुलिस कर्मी यातायात नियमों का पालन नहीं करते, जिससे आम जनता आहत है कि उस पर शिकंजा कसा जा रहा है। ड्यूटी के दौरान सड़क किनारे ही सिपाही न सिर्फ शराब पी रहा था बल्कि, वह अपने अफसर से भीड़ ही गया, ऐसी पुलिस यातयात नियमों को तोड़ने वालों पर सवाल भी कैसे उठा सकती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)