बदायूं जिले की नगर निकायों में माफिया के रूप में कुख्यात ट्रैक्टर चालक के भ्रष्टाचार के संबंध में अप्रत्याशित बातें सामने आ रही हैं। ट्रैक्टर चालक तमाम अधिशासी अधिकारियों के हिस्से की बेईमानी कर चुका है। कमीशनखोरी की रकम होने के कारण अधिशासी अधिकारी किसी से चर्चा तक नहीं कर पा रहे हैं, संबंध खत्म कर लेते हैं तो, ट्रैक्टर चालक नये अधिशासी अधिकारियों को फंसा लेता है।
पढ़ें: ट्रैक्टर चालक हर रात अधिशासी अधिकारियों को देता है मीट और शराब की पार्टी
सरकारी विभागों और निकायों में पचास हजार रूपये से अधिक कीमत का कुछ भी सामान खरीदने के लिए जेम पोर्टल का सहारा लेना पड़ता है। जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड उत्पादक और विक्रेताओं से ही सामान खरीदा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि जेम पोर्टल का सबसे ज्यादा दुरूपयोग ट्रैक्टर चालक ही करता है। सड़क और मरम्मत के कार्यों के साथ नगर निकायों और अन्य तमाम विभागों में ट्रैक्टर चालक तमाम तरह का सामान फर्जी तरीके से बेचता है, इसका सबसे बड़ा मददगार एनआईसी में तैनात एक संविदा कर्मी है, जिसे ट्रैक्टर चालक मोटी कमीशन देता है।
सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की नगर निकायों के साथ अन्य कई विभागों में सेटिंग है, जिससे लाखों रूपये का सामान फर्जी तरह से बेचता रहता है और इस सबकी किसी को भनक तक नहीं लग पा रही है। सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक वाटर वर्क्स रोड पर रात में फागिंग और पानी में डालने वाली क्लोरिन बनवाता है, इस फर्जीवाड़े से किसी की जान भी जा सकती है लेकिन, मोटी कमीशन के चलते अधिशासी अधिकारी ट्रैक्टर चालक से करोड़ों रूपये की फर्जी दवा खरीद चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक अधिशासी अधिकारियों की कमीशन की रकम अपने पास ही जमा करता रहता है, इस बीच कोई अधिशासी अधिकारी निलंबित हो जाये, उसका गैर जनपद तबादला हो जाये तो, ट्रैक्टर चालक उसकी काली कमाई को हजम कर जाता है। पिछले दिनों में ट्रैक्टर चालक की कई अधिशासी अधिकारियों से हाथापाई तक हो चुकी है लेकिन, भ्रष्टाचार की रकम के चलते घटनाओं को दबा दिया गया है।
ट्रैक्टर चालक अधिकारियों-कर्मचारियों पर दबाव बनाये रखने की नीयत से सत्ता पक्ष के नेताओं के करीब भी रहने का प्रयास करता है। हालाँकि गौतम संदेश द्वारा पोल खोलने के बाद से ट्रैक्टर चालक से सत्ताधारी नेता किनारा कर गये हैं। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को ट्रैक्टर चालक ने चांदी का कीमती मुकुट भेंट किया था पर, महेश चंद्र गुप्ता ने मुकुट स्वीकार नहीं किया था, जिससे ट्रैक्टर चालक की बड़ी फजीहत हुई थी।
सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक शनिवार को नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक भारती का भव्य स्वागत करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। अशोक भारती कुख्यात माफिया का स्वागत स्वीकार करेंगे या, नहीं, इस बारे में शनिवार को ही पता चल सकेगा। अशोक भारती से तमाम लोगों को यह भी उम्मीद है कि वे उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवा कर ट्रैक्टर चालक के कुकर्मों की जाँच करायेंगे। हालाँकि ट्रैक्टर चालक भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा के निशाने पर बताया जा रहा है, वे बेटे की शादी में व्यस्त थे वरना, ट्रैक्टर चालक अब तक सलाखों के पीछे जा चुका होता।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)