बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज में शनिवार से प्राचीन मेले का शुभारंभ हो जायेगा। मेले का उद्घाटन सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया जायेगा। महेश चंद्र गुप्ता भगवा रंग में सराबोर भव्य रैन बसेरा का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद रैन बसेरा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा।
कस्बा वजीरगंज में श्री राजराजेश्वरी माता का देवी मेला प्रति वर्ष लगता है, इस प्राचीन मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आकर देवी माँ से मनौती मांगते हैं। मेले का आयोजन नगर पंचायत द्वारा किया जाता है। शनिवार को प्राचीन मेले का सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा पूजन कर किया जायेगा, उनके बेटे विश्वजीत गुप्ता दिन भर तैयारियों पर नजर जमाये रहे, वहीं ईओ शिवलाल राम और लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास ने मौके पर जाकर कमियों को पूर्ण कराया। चेयरमैन पति उमर कुरैशी भी मेले को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं।
पढ़ें: मंगला देवी माता के मंदिर पर मेले का शुभारंभ, विधायक ने दिए पचास लाख
उधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नया सवेरा योजना के अंतर्गत पचास लाख रूपये से भव्य रैन बसेरा बनाया गया है। रैन बसेरा बन कर पूरी तरह तैयार है, जिसका उद्घाटन शनिवार को विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया जायेगा। रैन बसेरा शनिवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)