बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज में चल रहे रामलीला मंचन में भगवान राम 14 वर्ष के वनवास से लौट आये, इस दौरान भव्य समारोह आयोजित किया। श्रीराम नगर में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे, जहाँ उनका हर्षोल्लास के वातावरण में राजतिलक किया गया।
भगवान श्रीराम का राजतिलक 11 पुजारियों ने मंत्रोचारण कर कराया। राजतिलक समारोह की मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता की पत्नी विमलेश गुप्ता रहीं, जिन्होंने भगवान के स्वरूप की महाआरती की, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। हर व्यक्ति ने अपने स्थान पर खड़े होकर भगवान की आरती की, जिससे समूचा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। भव्य समारोह से संस्कृति और सभ्यता साकार हो गई, जो बच्चों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी।
विमलेश गुप्ता ने युवाओं से श्रीराम के पथ पर चल कर आदर्श नागरिक बनने का आह्वान किया। डीपी भारती ने कहा कि हम सब लोग भगवान के जीवन से प्रेरणा लें, इस अवसर पर रामलीला के मंचन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया एवं कमेटी अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय के प्रयासों की भी जमकर सराहना की गई। समारोह में भाजपा महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, भाजयुमो नेता अंकित मौर्य, सदर विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय, पुष्पेंद्र सैनी, गौरव, दीपक और हरिशंकर बाबू सहित हजारों की भीड़ उपस्थित रही। संचालन अमित “मिंटू” ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)