बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता पहली बार पहुंचे तो, उनका भव्य स्वागत किया गया। जय-जयकार के बीच महेश चंद्र गुप्ता को समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया। स्वागत से अभिभूत महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको कोई तोहफा नहीं बल्कि, एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने नारा दिया कि अब आराम नहीं, काम होगा, भ्रष्टाचार नहीं, विकास होगा।
पढ़ें: वर्चस्व की जंग में अरविंद वार्ष्णेय पर राहुल वार्ष्णेय ने अचानक किया हमला
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का रविवार दोपहर लगभग 3 बजे विशाल काफिला वजीरगंज पहुंचा तो, समर्थक गगनभेदी नारे लगाते हुए फूलों की वर्षा करने लगे। जय जय वार्ष्णेय के पेट्रोल पंप पर स्वागत के बाद राज्यमंत्री तमाम स्थानों पर स्वागत कराते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे, यहाँ ब्लॉक प्रमुख सुमिता वार्ष्णेय, उनके पति अरविंद वार्ष्णेय सालारपुर के ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा, राजीव जैकी, आलोक गुप्ता, अमन वार्ष्णेय और राहुल बिटटू ने 50 किग्रा की फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। ऐतिहासिक रोड-शो भी आयोजित किया गया।
नगर पंचायत कार्यालय में चेयरपर्सन शमा परवीन, पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी, ईओ शैलेंद्र सिंह, लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास सहित तमाम लोगों ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। शहंशाह अब्बास शनिवार से ही स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे। मुन्नालाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल वार्ष्णेय व प्रधानाचार्य पुष्पदेव भारद्वाज सहित प्रबंध समिति के सदस्यों ने भी राज्यमंत्री स्वागत किया।
मंगला कोल्ड स्टोर पर आयोजित जनसभा में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने आभार जताते हुए कहा कि बिना किसी पैरवी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उनको महत्वपूर्ण विभाग का राज्यमंत्री बनाकर कोई तोहफा नहीं दिया बल्कि, बड़ी जिम्मेदारी दी है, उनका प्रयास रहेगा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें। वजीरगंज के हालातों को देखते हुए वे स्थानीय नेताओं को सबक देने से नहीं चूके, उन्होंने कहा कि वह अपनी आदतों में सुधार लायें, ऊर्जा को जनता की भलाई में प्रयोग करें, इस अवसर पर युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, दीपेश वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, राहुल भंडारी, विल्लू गुप्ता, मुक्ता गुप्ता, शालू वार्ष्णेय, कल्पना वार्ष्णेय, पवनलता वार्ष्णेय, राकेश वार्ष्णेय, हरिशंकर बाबूजी, विष्णु वार्ष्णेय, अनुज सक्सेना, योगेश वार्ष्णेय, रजनी सिंह व गौरव आइस सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)