रिश्वतखोर और अय्याश बैंक मैनेजर के विरुद्ध जांच शुरू

रिश्वतखोर और अय्याश बैंक मैनेजर के विरुद्ध जांच शुरू

बदायूं जिले में तैनात रिश्वतखोर और अय्याश बैंक मैनेजर के विरुद्ध जाँच शुरू हो गई है। गौतम संदेश की खबर पर पुलिस मुख्यालय ने जांच के निर्देश दिए हैं, वहीं एक भुक्तभोगी ने भी रीजनल मैनेजर से शिकायत कर रिश्वतखोर और अय्याश मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि कई वीडियो वायरल हुए हैं, जो कस्बा वजीरगंज स्थित एक बैंक में तैनात मैनेजर के बताये जा रहे हैं। वीडियो में मैनेजर दलालों और ऋण लेने के इच्छुक व्यक्तियों के साथ अय्याशी करता नजर आ रहा है। एक वीडियो में शराब पी रहे और मांस खा रहे कई लोगों के बीच एक लड़की डांस करती नजर आ रही है। दूसरे वीडियो में एक लड़की मैनेजर की पेंट उतारती नजर आ रही है। तीसरे वीडियो में मैनेजर शराब पीते हुए ऋण की पत्रावली तैयार कर रहा है, इसी दौरान वह ऋण लेने वाले व्यक्ति से तीन लाख की जगह चार लाख रूपये की रिश्वत मांगने लगता है, जो देने में व्यक्ति असमर्थता जताता है तो, मैनेजर तैयार हो चुकी पत्रावली को तत्काल फाड़ देता है।

उक्त प्रकरण की गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की तो, खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने बदायूं पुलिस को जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए, वहीं गाँव मोहम्मदपुर मई निवासी एक भुक्तभोगी आदेश शर्मा पुत्र जसवीर शर्मा ने रिश्वतखोर और अय्याश बैंक मैनेजर की रीजनल मैनेजर से शिकायत की है और कार्रवाई करने की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: रिश्वत और लड़की लेकर ऋण देने वाले मैनेजर का खुलासा

Leave a Reply