बदायूं जिले में पुलिस-प्रशासन की जगह मोबाइल टॉवर ज्यादा न्याय दिलाते नजर आ रहे हैं। दो-चार महीने के अंदर कहीं न कहीं कोई मोबाइल टॉवर पर चढ़ जाता है और फिर पुलिस-प्रशासन उसे न्याय दिला देता है, इसीलिए टॉवर पर चढ़ना ट्रेंड बनता जा रहा है। आज एक पीआरडी जवान मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।
घटना कस्बा उझानी के मोहल्ला गौतमपुरी की है। बताते हैं कि गाँव कुढ़ा नरसिंहपुर निवासी प्रेमपाल पीआरडी जवान है, उसे काफी दिनों से ड्यूटी नहीं मिली है, वह ड्यूटी के लिए निरंतर संबंधित बाबू के पास जाता रहा है। बताते हैं कि जिला मुख्यालय के बाबू ने आज उसे डांट दिया और यह कह दिया कि उसे ड्यूटी कभी नहीं मिलेगी, इससे उसकी ड्यूटी मिलने की आस भी खत्म हो गई। गम में वह उझानी तक पहुंच गया लेकिन, गाँव जाते समय उसका दिल और अधिक दुखी हो उठा तो, वह निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर चढ़ गया और फिर शोर मचाने लगा, आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।
पीआरडी जवान प्रेमपाल की आवाज सुन कर मौके पर कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई और नीचे उतरने की अपील करने लगी। प्रेमपाल भीड़ के कहने से नीचे नहीं उतरा, इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो, कोतवाल राजीव कुमार मौके पर पहुंच गये, उन्होंने प्रेमपाल को आश्वस्त किया कि उसे ड्यूटी मिलेगी तो, वह उतर आया, इस घटना के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)