बदायूं जिले के कस्बा उझानी में स्थित रेलवे स्टेशन पर दरिंदगी करने वाले जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर परीक्षित शर्मा को आंशिक सजा मिल गई है। मुरादाबाद जीआरपी के एसपी ने परीक्षित शर्मा को निलंबित कर घटना की जांच सहारनपुर के सीओ को सौंप दी है लेकिन, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है, जबकि घटना को सैकड़ों यात्रियों के सामने अंजाम दिया गया है।
पढ़ें: पुण्य लाभ लेने पूर्णागिरी जा रहे ठाकुरों के परिवार पर दरिंदे पुलिस वालों का कहर
उल्लेखनीय है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव रौली निवासी ठाकुरों का एक परिवार पूर्णागिरी की यात्रा पर जा रहा था। परिवार उझानी स्टेशन पर था, जहां दोपहर दो बजे ट्रेन आई। ट्रेन के गेट पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया, जिस पर तीखी नोंक-झोंक के साथ धक्का-मुक्की होने लगी, इसके बाद एक युवक ने पूर्णागिरी जा रहे युवक को पीटना शुरू कर दिया, लात-घूंसों से मारते हुए कपड़े फाड़ दिए, इसके बाद हमलावर जीआरपी की चौकी में घसीट कर ले गया।
जीआरपी की चौकी में ले जाकर मार लगाने के बाद पता चला कि हमलावर सब-इंस्पेक्टर परीक्षित शर्मा है, उसके साथ एक पुलिस वाला और था, दोनों ने मिल कर डंडे से रोहित नाम के युवक को बेरहमी से पीटा, उसे बचाने छोटा भाई पवन आया तो, उसे भी डंडे से बेरहमी से मारा, दोनों भाईयों को चौकी का गेट बंद कर बेहोश होने तक मारा, इस बीच परिवार की महिलायें और बच्चे बचाने को चीख रहे थे, यात्री भी स्तब्ध थे लेकिन, दरिंदे पुलिस वालों पर कोई असर नहीं हुआ। घटना के बाद उझानी कोतवाली पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उक्त घटना की खबर गौतम संदेश ने प्रकाशित की तो, हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अफसरों द्वारा आख्या तलब की गई। मुरादाबाद जीआरपी के एसपी ने परीक्षित शर्मा को निलंबित कर दिया है, साथ ही घटना की जांच सहारनपुर जीआरपी के सीओ को सौंपी गई है लेकिन, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है, जबकि सनकी परीक्षित ने सैकड़ों यात्रियों के सामने घटना को अंजाम दिया था, जिसकी हर कोई निंदा करता नजर आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)