बदायूं जिले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने खाद्यान्न की ब्लैमेलिंग पर तो पूरी तरह रोक लगा दी है लेकिन, घरेलू गैस की ब्लैकमेलिंग नहीं रुक पा रही है। जिला मुख्यालय के साथ कस्बों और गांवों में भी खुलेआम घरेलू गैस ब्लैक की जा रही है।
कस्बा उझानी में भी घरेलू एलपीजी की ब्लैकमेलिंग खुलेआम की जा रही है। सूचना पर पूर्ति निरीक्षक ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ छापा मारा तो, मौके से 19 सिलेंडर बरामद हो गये। छापामार कार्रवाई के दौरान तमाम लोग जमा हो गये और कार्रवाई का विरोध करने लगे। पूर्ति निरीक्षक जब्त किये सिलेंडर कोतवाली उझानी लेकर आ गये तो, वहां भी तमाम भाजपा समर्थक आ गये और पूर्ति निरीक्षक व पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाते रहे।
बताया जा रहा है कि पुलिस भाजपा समर्थकों के दबाव में आ गई लेकिन, पूर्ति निरीक्षक ने दबाव नहीं माना। बताया जा रहा है कि जब्त किये सिलेंडर पूर्ति निरीक्षक ने एक एजेंसी के सुपुर्द कर दिए हैं और अपनी ओर से कार्रवाई कर दी है लेकिन, पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है और न ही इस बारे में कुछ बताया जा रहा है। छापामार कार्रवाई उझानी में चर्चा का विषय बनी हुई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)