बदायूं जिले के कस्बा उझानी स्थित प्रतिष्ठित देवनागरी इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बोर्ड परीक्षा में सम्मान सहित उत्तीर्ण हुईं मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रबंध तंत्र ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई भी दी।
देवनागरी इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा प्रज्ञा शर्मा ने 90% अंक प्राप्त किये हैं। रितिका शर्मा ने 85%, खुशबू शर्मा ने 84% अंक प्राप्त किये हैं, इनके साथ इंटरमीडिएट की टाॅपर रही पलक वर्मा को भी सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने सम्मान समारोह आयोजित मेधावी छात्राओं को बधाई दी और पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा ने कहा इस बार नकल विहिन परीक्षा कराना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना रही और बच्च्यिों ने अपनी मेहनत से अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रबन्धिका प्रोमिला शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों से हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है और इस बार भी ज्यादातर छात्र-छात्रायें स-सम्मान उत्तीर्ण हुईं, जो कि नगर के लिए गौरव की बात हैं, इस सफलता के लिए शिक्षक शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। ईशा गौतम, पलक चौधरी, अनामिका यादव, कशिश शर्मा, शिल्पी सोलंकी, अंशी, अंजली चचौहान ने अपने साथियों का उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर नेहा गुप्ता, अनामिका माहेश्वरी, निशांत गुप्ता, काजल रानी, रेनू रानी, मीनू सिंह, देवेन्द्र साहू, अल्का मौर्य और रीना भारती का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)