बदायूं जिले के कस्बा उझानी में स्थित देवनागरी इंटर कॉलेज में परीक्षाफल वितरीत किया गया। परिणाम देखने को बच्चे पहले से ही उत्साहित थे, जिससे सुबह ही बच्चे सज-धज कर कॉलेज पहुंच गये थे। कक्षा में सर्वश्रेष्ठ आने वाले बच्चों को शील्ड देकर पुरस्कृत भी किया गया।
प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा ने परीक्षाफल वितरण करते हुए कहा कि परीक्षा में सभी ने मेहनत की, जिसक सकारात्मक परिणाम सामने है। अपनी-अपनी कक्षाओं में सुहानी यादव, सृष्टि तोमर, अभिषेक, तिनष्का मिश्रा, केशव सिसौदिया, करन सिंह, सुधीर कुमार, अंकित पाल, विशाल, वर्षा यादव, नसीवा, डोरस, प्रतीक्षा रानी, अतुल साहू, मीनाक्षी तोमर, संध्या माहेश्वरी, श्रद्धा तोमर, निशा पाल, नीतू राठौर, ध्रुव, रितेश, नेहा श्रीवास्तव, नीतू यादव, साविया कुरैशी, राजन मिश्रा, अनुराग मिश्रा, नितिन, पलक, अनीता पाल आकृति रानी, आदित्य शर्मा विजय और आदित्य पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इनको पुरस्कृत किया गया।
कॉलेज प्रबिन्धका प्रोमिला शर्मा ने कहा यह पुरस्कार बच्चों को उनकी मेहनत और कठिन परिश्रम से मिला है और भविष्य में भी वह ऐसे ही मेहनत कर विद्यालय का नाम रोशन करते रहें। कार्यक्रम में आंचल शर्मा, शिवि शर्मा, रीना भारती, अनामिका माहेश्वरी सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)