बदायूं के कस्बा उझानी में स्थित अपने आवास पर गौतम संदेश से वार्ता करते हुए भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध घटा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को छूट दी हुई है लेकिन, गलती सामने आते ही दंडित भी किये जाते हैं, साथ ही भाजपा सरकार में गंगा के निर्मल होने का दावा किया।
बीएल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से एक रुपया चलता है तो, गरीबों तक दस पैसे ही पहुंचते हैं लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा भेजा गया पूरा रुपया गरीबों तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का बोलने का काम है तो, वह कुछ तो बोलेगा ही लेकिन, भाजपा की सरकार में अपराध घटा है।
अधिकारियों की मनमानी पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सही कार्य करने की छूट है लेकिन, किसी अधिकारी की गलती सामने आती है और जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचाते हैं तो, त्वरित कार्रवाई भी होती है। उन्होंने कहा कि गंगा पर योजनायें पहले भी चल रही थीं लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों से अब योजनायें धरातल पर दिख रही हैं, माँ गंगा अब निर्मल दिख रही है, जिससे प्रेरित होकर नेतन्याहू ने अपने देश में गंगा तालाब स्थापित किया है।
उन्होंने कहा कि हाल ही गंगा यात्रा भी सफल रही, कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बोले- कछला से वे व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए हैं, वे वहां पढ़े भी हैं, इसीलिए वे कछला को पर्यटक स्थल बनाने की दिशा में जुटे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से भी चर्चा की थी, वे पुनः कार्य योजना बनाने को मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से कछला आने का आग्रह किया है, उन्हें कछला लाने का प्रयास करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)