बदायूं जिले के कस्बा सहसवान में महिला की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने बवाल कर दिया। शव सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया। पुलिस-प्रशासन जाम खुलवाने आया तो, भीड़ ने पथराव कर पुलिस-प्रशासन के वाहन तोड़ दिए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सहसवान के मोहल्ला शहवाजपुर निवासी विधवा अंगूरी देवी की शुक्रवार को कछला मार्ग पर हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शनिवार को शव लेकर पहुंचे तो, शव सड़क पर रख कर परिजनों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर जाम खुलवाने पहुंचे तो, आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।
पथराव में सीओ और एसडीएम की गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। सड़क पर निकलने वाले वाहन और राहगीर भी चपेट में आ गये। राजवीर नाम के सिपाही के पत्थर लगने से गहरी चोट आई है। पुलिस-प्रशासन पर पथराव होने की खबर फैली तो, जिला मुख्यालय पर हड़कंप मच गया। आस-पास के थानों की पुलिस, पीएसी और सभी सीओ रवाना कर दिए गये। एडीएम (प्रशासन) और एएसपी (ग्रामीण) स्वयं भी पहुंच गये हैं और जांच कर रहे हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)