बदायूं जिले में कई पुलिस वाले खुलेआम लूट कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई कर अंकुश लगाने की जगह एसएसपी उल्टा उन्हें ही सम्मानित कर रहे हैं। भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने से समूचे पुलिस विभाग की ही फजीहत हो रही है। भ्रष्ट सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो और दलाल के ऑडियो वायरल होने से सरकार की भी आलोचना हो रही है।
प्रकरण कोतवाली सहसवान का है, यहाँ वारिश खान नाम का सब-इंस्पेक्टर तैनात है, इसकी आम जनता के बीच छवि बेहद खराब है, यह खुलेआम आम जनता को लूट रहा है। वारिश खान के कई दलाल हैं, जो रिश्वत में पचास प्रतिशत हिस्सा लेते हैं। सहसवान की एक महिला ने कुछ लोगों पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला पहले भी कई लोगों पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा चुकी है।
मुकदमा दर्ज होते ही पीड़ित पक्ष घबरा गया। पीड़ितों ने दलाल से संपर्क किया तो, दलाल ने तीन लाख रूपये रिश्वत की मांग की। दलाल ने सब-इंस्पेक्टर वारिश खान को अपने घर बुलाया और पीड़ित के हाथ से ही पचास हजार की रिश्वत की पहली किश्त दिलवाई। वारिश खान ने रूपये लेकर अपनी जेब में रख लिए। रिश्वत देते समय का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है। वीडियो काफी बड़ा है, जिसमें तमाम बातें हो रही हैं एवं वारिश खान चाय पीता हुआ नजर आ रहा है।
इसके अलावा वारिश खान और पीड़ित के बीच फोन पर बात होने का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वारिश खान पीड़ित को आश्वस्त कर रहा है कि कल बयान कराने के बाद मुकदमा खत्म कर देगा। एक ऑडियो दलाल और पीड़ित के बीच हुई बात का है, जिसमें दलाल पीड़ित को कई निर्देश और सुझाव देता हुआ सुनाई दे रहा है।
सहसवान से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह वारिश खान ने शुक्रवार को दलाल के माध्यम से ही आरोपियों से दो लाख रूपये ले लिए और पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बना कर फैसला करा दिया। बताते हैं कि वारिश खान के सताये हुए लोगों की संख्या बहुत है, जो दहशत के चलते मौन हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे भ्रष्ट सब-इंस्पेक्टर वारिश खान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की जगह एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वारिश खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करा दिया। सहसवान की आम जनता को पता चला कि वारिश खान को सम्मानित किया गया है तो, न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि, आम जनता सरकार तक की फजीहत करती दिख रही है। अब देखते हैं कि अफसर भूल सुधार करते हैं या, नहीं?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)