बदायूं जिले की तहसील सहसवान का पुलिस-प्रशासन गौतम संदेश की खबर के बाद जाग गया लेकिन, अवैध खनन करा रहे दोनों माफियाओं को पूरी तरह बचा दिया गया है। हाइवे का निर्माण कर रहे ठेकेदार पर पैनल्टी डाल कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है पर, माना जा रहा है कि अब प्रकरण डीएम कुमार प्रशांत के संज्ञान में पहुंच गया है, जिससे पुलिस-प्रशासन माफियाओं को बचा नहीं पायेगा।
उल्लेखनीय है कि बदायूं-मेरठ हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। सहसवान में नोयडा की कंपनी कृष्णा का प्लांट है। सहसवान के दो कुख्यात माफियाओं में भाजपा सरकार आने के बाद से गठजोड़ हो गया है, इन्होंने एक भाजपा नेता को साझीदार करके अवैध खनन का धंधा बड़े स्तर पर शुरू कर दिया। दर्जन भर जेसीबी, दर्जनों डंपर रात भर कृष्णा प्लांट पर बालू डालते रहे हैं। अवैध खनन की सूचना गौतम संदेश को मिली तो, खबर प्रकाशित की गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन करने वाले दोनों माफियों से स्थानीय पुलिस-प्रशासन को लाखों रूपये महीने की आमदनी होती है, इन्हीं माफियों के कारण पुलिस-प्रशासन में सहसवान में तैनाती को लेकर प्रतियोगिता होती रही है। सहसवान में पोस्टिंग कराने वाले को सबसे बड़ी रकम देना होती है, यहाँ तैनात होने वाले पुलिस कर्मी बहुत कम समय में करोड़पति हो जाते हैं।
खबर के बाद अवैध खनन की जानकारी बड़े अफसरों को मिली तो, अफसरों ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए लेकिन, स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने वफादारी निभाते हुए माफियाओं को पूरी तरह बचा दिया। हाइवे बनाने का कार्य कर रहे ठेकेदार पर पैनल्टी लगाने की संस्तुति कर दी गई है, जबकि माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए था, इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि कृष्णा प्लांट पर जमा बालू के अनुसार पैनल्टी लगाई गई है, जबकि हजारों डंपर बालू हाइवे निर्माण में खपाई जा चुकी है, जिससे ठेकेदार भी लाभ में ही बताया जा रहा है। अवैध खनन का प्रकरण अब डीएम कुमार प्रशांत के संज्ञान में है, जिससे माना जा रहा है कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन अब खेल नहीं कर पायेगा।
उधर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस की मदद से दिनदहाड़े अवैध खनन कराया जा रहा है। थाने के सामने से ही दिनदहाड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते रहते हैं पर, पुलिस को अफसरों का कोई डर नहीं है। रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली देकर आम जनता अफसरों और भाजपा सरकार की जमकर आलोचना और निंदा करती देखी जा सकती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)