बदायूं जिले के सहसवान विधान सभा क्षेत्र में स्थित गाँव शुकरुल्लापुर में क्षत्रियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सांगठनिक इकाईयों का विस्तार किए जाने पर चर्चा हुई, साथ ही संगठित रहने का आह्वान किया गया।
क्षेत्रीय महासभा के प्रदेश मंत्री डॉ. सुशील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा क्षत्रिय समाज के हित में निरंतर कार्य कर रही है। प्रत्येक क्षत्रिय का यह दायित्व है कि वह महासभा की सदस्यता ग्रहण कर महासभा द्वारा समाज हित में संचालित योजनाओं का लाभ उठाये। महासभा के जिला संरक्षक डॉ. एसके सिंह ने कहा कि महासभा द्वारा संगठन के विस्तार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चेतना सभायें आयोजित की जा रही हैं। महासभा के पदाधिकारी समाज के बीच जाकर समाज की आवाज सुनेंगे और महासभा की कार्य पद्धति व रीति-नीति से परिचित करायेंगे। महासभा का प्रयास है कि जनपद बदायूं का क्षत्रिय समाज आर्थिक व शैक्षिक रूप से समृद्ध बने।
संगठन का महत्व बताते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा के प्रयास से जनपद मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित हुई। अन्य कई बड़ी उपलब्धियां महासभा ने प्राप्त की हैं। समाज के सहयोग से शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर एक बहुउद्देशीय भवन के निर्माण का भी प्रयास चल रहा है, इस भवन से क्षत्रिय समाज को आर्थिक व शैक्षिक रूप से सबल बनाने हेतु योजनायें संचालित की जायेंगी। वर्तमान में जनपद भर में संगठन को गति प्रदान करने के लिए तहसील, विकास खंड, न्याय पंचायत व गांव स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। बैठकों के माध्यम से सदस्यता भी प्रदान की जा रही है।
चेतना सभा में महासभा के जिला संगठन मंत्री धर्म वीर सिंह, जिला मंत्री अखिलेश चौहान, सुशील कुमार सिंह, डॉ. केपी सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में दीपक सिंह, अनेकपाल सिंह, सौरभ सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, विभोर कुमार सिंह, जयकिशन चौहान, अवनेश सिंह, डॉ. केपी सिंह, भानु सिंह, विशेष कुमार सिंह पुंडीर, विजय तोमर, ललतेश कुमार सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में चेतना सभा के संयोजक व युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अलंकार सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता धनपाल सिंह ने व संचालन जिला महामंत्री वेदपाल सिंह कठेरिया ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)