वरिष्ठ अधिवक्ता से हुई वारदात को पुलिस ने बताया फर्जी, डीबीए ने खोला मोर्चा

वरिष्ठ अधिवक्ता से हुई वारदात को पुलिस ने बताया फर्जी, डीबीए ने खोला मोर्चा

बदायूं जिले के कस्बा सहसवान में वरिष्ठ अधिवक्ता एसएनआर नकबी “सिब्तेन” के साथ सोमवार को कोतवाल हरेन्द्र सिंह द्वारा की गई अभद्रता के आरोपों को पुलिस ने नकार दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि मास्क न लगाने को कहा गया था, ई-रिक्शा से गिर कर सिब्तेन स्वयं ही घायल हुए थे एवं उन्हें दिमागी रूप से कमजोर भी बताया, साथ ही कहा कि उनका मास्क न लगाने को लेकर चालान किया गया था।

उक्त प्रकरण को जिला बार एसोसियेशन ने गंभीरता से लिया है। डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि कोतवाल को तत्काल निलंबित किया जाये एवं एएसपी ग्रामीण के बयान की निंदा करते हुए क्षमा मांगने को कहा गया है। प्रकरण से जिला बार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को भी अवगत करा दिया है।

पढ़ें: ई-रिक्शा से कचहरी जा रहे वरिष्ठ अधिवक्ता को कोतवाल ने बेरहमी से पीटा

उधर सहसवान विधान सभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ने पर लोकप्रिय युवा सपा नेता ब्रजेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक ओमकार सिंह यादव के पुत्र व डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेताओं का पुलिस-प्रशासन पर कोई दबाव नहीं है। नेता सिर्फ फोटो सेशन करा कर वाह-वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि पुलिस-प्रशासन आम जनता का खुलेआम शोषण कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अभद्रता होना निंदनीय वारदात है, ऐसे में स्पष्ट है कि आम जनता का हाल-बे-हाल ही होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। कस्बा दहगवां में डकैती पड़ने से दहशत और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस्लामनगर में नवजातों की मौत होने के बावजूद रिश्वत लेने की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है लेकिन, अभी तक किसी के विरुद्ध कार्रवाई तक नहीं की गई है।

ब्रजेश यादव ने कहा कि भ्रष्ट और लापरवाह हर सरकार में होते हैं लेकिन, उनके कुकर्म सामने आने पर कार्रवाई भी होती है पर, भ्रष्टाचारियों और लापरवाहों को महिमा मंडित सिर्फ भाजपा सरकार में ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि आम जनता खुली आँखों से सब देख रही है। आम जनता पुलिस-प्रशासन और सरकार की मनमानी से बदला लेने को आतुर है। आने वाले दिनों में आम जनता ही सबको सही करेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply