मोक्षदायिनी माँ गंगा की महाआरती के समारोह में शामिल हुए भवानी सिंह

मोक्षदायिनी माँ गंगा की महाआरती के समारोह में शामिल हुए भवानी सिंह

बदायूं जिले के कछला में स्थित मोक्षदायिनी माँ गंगा की महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का क्रम निरंतर जारी है। वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अफसरों के साथ आम जनता महाआरती में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। ठंड कम होने से भागीरथी पर जनसैलाब बढ़ता जा रहा है।

शनिवार को माँ गंगा की महाआरती के समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी में ब्रज एवं अवध प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह रहे, उन्होंने विनय कुमार सिंह “वकील साहब”, शारदाकांत मिश्र “सीकू भैया”, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, उप-जिलाधिकारी सदर पारसनाथ और सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ माँ गंगा की महाआरती की, उन्होंने पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

भवानी सिंह आस्था और श्रद्धा के वातावरण में मनमोहक दृश्य देख कर भाव-विभोर से नजर आये। उन्होंने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के प्रयासों की हृदय से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य महाआरती के समारोह को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में पहल की जाये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply