बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर क्षेत्र में कुछ दिनों से सीएचसी को लेकर घमासान मचा हुआ था। सपा नेता ब्रजेश यादव सहित अन्य तमाम स्थानीय नेता सीएचसी को इस्लामनगर में ही स्थापित कराना चाहते थे लेकिन, तकनीकी समस्याओं के चलते सीएचसी का शुभारंभ रुदायन में हो गया है, इस पर समाजसेवी कुंवरपाल शर्मा और चेयरमैन अरविंद शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि इस्लामनगर में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनना था लेकिन, नगर पंचायत द्वारा समय से भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे विभाग ने सीएचसी रुदायन के लिए स्थानांतरित कर दी, इसकी भनक इस्लामनगर के लोगों को लगी तो, आपत्ति होने लगी। ब्रजेश यादव ने सीएमओ को ज्ञापन देकर सीएचसी इस्लामनगर में ही स्थापित कराने की मांग की थी लेकिन, रुदायन स्थित नव-निर्मित सीएचसी पर कार्य शुरू हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त, वरिष्ठ समाज सेवी कुंवरपाल शर्मा ने रुदायन में सीएचसी लाने का प्रयास किया था, वे अपनी सफलता पर झूम रहे हैं, उनके पुत्र अरविंद शर्मा चेयरमैन हैं, दोनों ने मिल कर सैकड़ों लोगों के साथ हर्ष व्यक्त किया। पहले ही दिन रुदायन क्षेत्र के गांव करियामई निवासी प्रसूता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद शर्मा ने नवजात शिशु को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया व समस्त स्टाफ व नगरवासियों को मिठाई वितरित कराई।
अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार से मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिलनी वाली सभी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा, किसी भी बीमार को अब निराश होने की जरूरत नहीं है, इस अवसर पर ओमवीर सिंह पाल, शिवम पाठक, सचिन ठाकुर, आशुतोष शर्मा, अशोक शर्मा, राजेश पालीवाल, राहुल गुप्ता, आशीष सक्सेना, वीरेंद्र गुप्ता, नीरज दद्दा, ज्ञानेश शर्मा, चुनमुन गुप्ता, विपिन शर्मा, विजय झा, अरविंद उपाधयाय, ब्रेजेश गौतम, इन्द्रपाल पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उधर ब्रजेश यादव ने वीडियो संदेश जारी कर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस्लामनगर के लिए आज काला दिन है, उनका वीडियो संदेश सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)