सस्ते दामों में जमीन नहीं बेची तो कुख्यात भ्रष्ट नेता ने करा दिया बवाल

सस्ते दामों में जमीन नहीं बेची तो कुख्यात भ्रष्ट नेता ने करा दिया बवाल

बदायूं जिले के कस्बा बिसौली में दलाली के लालच में किरायेदारों को भड़काने वाला सत्ता पक्ष का कुख्यात भ्रष्ट नेता पोल खुलने के बाद मुंह छुपाता घूम रहा है, साथ ही इधर-उधर सफाई देता नजर आ रहा है। तीन दबंग किरायेदार जमीन हथियाने का प्रयास यह कहते हुए कर रहे थे कि मालिक ने उनसे जमीन खाली करने को नहीं कहा है, अब मालिक का भी वीडियो सामने आ गया है, जो खुल कर दबंग किरायेदारों को भड़काने का आरोप लगा रहा है।

पढ़ें: दलाली न मिलने पर कुख्यात भ्रष्ट नेता ने बिसौली में फंसा दिए क्रेता-विक्रेता

उल्लेखनीय है कि बिसौली में रोडवेज बस अड्डे के निकट केशव अग्रवाल की जमीन है, जिस पर जर्जर भवन खड़ा है, इस भवन में 15 लोगों की दुकानें थीं। विधवा होने के बाद केशव की माँ सब कुछ संभाल पाने की स्थिति में नहीं थीं, सो उन्होंने उस समय गरीब तबके के परिचितों को दुकान वगैरह खोलने की अनुमति इस उद्देश्य से दे दी थी कि जमीन पर सफाई होती रहेगी और उनका कब्जा भी बना रहेगा।

बताया जा रहा था कि पिछले दिनों केशव अग्रवाल ने उक्त भूमि बिसौली के ही कुछ व्यक्तियों को बेच दी। विक्रेता केशव और क्रेता पक्ष ने संबंधित जमीन पर अस्थाई दुकान के किरायेदारों से जमीन खाली करने को कह दिया था लेकिन, सत्ता पक्ष के एक भ्रष्ट कुख्यात नेता को पता चला तो, दलाली के लालच में कुख्यात भ्रष्ट नेता ने किरायदारों को भड़का दिया।

कुख्यात भ्रष्ट नेता द्वारा भड़काने पर 12 किरायेदार मुंसिफ मजिस्ट्रेट के न्यायालय में स्टे हेतु चले गये लेकिन, केशव अग्रवाल के अधिवक्ता पंकज शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई एवं न्यायालय को सच्चाई से अवगत कराया तो, न्यायालय ने स्टे नहीं दिया, इस प्रकरण में अब 12 मार्च को सुनवाई होगी। न्यायालय से राहत न मिलने पर अधिकांश किरायेदार दुकानें खाली करने को तैयार हो गये पर, 3 दबंग किरायेदार अभी भी कुख्यात भ्रष्ट नेता के चंगुल में होने के कारण लगातार बवाल कर रहे हैं। बताते हैं कि बेईमान और दबंग किरायेदारों की आड़ में कुख्यात भ्रष्ट नेता क्रेता-विक्रेता से 25-30 लाख रूपये मांग रहा है। क्रेता-विक्रेता दबाव में नहीं आये, इसलिए कुख्यात भ्रष्ट नेता क्रेता-विक्रेता को भू-माफिया के रूप में प्रचारित करवा रहा है।


पढ़ें: किरायेदारों ने गौतम संदेश पर लगाया पैसे लेकर खबर छापने का आरोप

उक्त प्रकरण की सच्चाई गौतम संदेश ने प्रकाशित की तो, अपनी ग्लानि छुपाने को कुख्यात भ्रष्ट नेता गौतम संदेश पर रूपये लेकर खबर प्रकाशित करने का आरोप लगवाने लगा, इस खबर को भी गौतम संदेश ने प्रकाशित किया। खुलेआम बेईमानी करते हुए जमीन कब्जाने का प्रयास कर रहे किरायदारों का कहना था कि उनसे जमीन मालिक कहेगा तो, वे जमीन से कब्जा छोड़ देंगे। अब जमीन मालिक केशव अग्रवाल का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि कुछ लोग उनकी जमीन सस्ते दामों में खरीदना चाह रहे थे, उन्होंने उन्हें जमीन नहीं बेची, इसलिए वे किरायेदारों को भड़का कर उनका उत्पीड़न करवा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि केशव का इशारा कुख्यात भ्रष्ट नेता की ओर ही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply