डी. पाल स्कूल का शिक्षक कराता है धर्म-परिवर्तन, पुलिस ने हिरासत में लिया

डी. पाल स्कूल का शिक्षक कराता है धर्म-परिवर्तन, पुलिस ने हिरासत में लिया

बदायूं जिले में भी धर्म-परिवर्तन कराने वाले सक्रिय हैं। बीमार लड़के को सही करने का दावा कर के एक परिवार को भ्रमित कर दिया। धर्म-परिवर्तन की प्रक्रिया के दौरान ही हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गये। पुलिस-प्रशासन बचने का प्रयास कर रहा था लेकिन, प्रकरण उच्च स्तर तक पहुंच गया तो, दौड़ कर पहुंचे कोतवाल ने धर्म-परिवर्तन का प्रयास करा रहे युवक को हिरासत में ले लिया।

सनसनीखेज प्रकरण कस्बा बिसौली का है। बताते हैं कि मोहल्ला राम बाग निवासी मौर्य जाति के एक परिवार में लगभग 22 वर्षीय बेटा लंबे समय से बीमार है, काफी उपचार कराने के बावजूद वह सही नहीं हो पा रहा है। बताते हैं कि परिजन किसी तरह डी पॉल स्कूल के शिक्षक निखिल के संपर्क में आ गये। बताते हैं कि निखिल और उसकी पत्नी शिक्षण कार्यं करते हैं, जो स्वयं को बिहार का बता रहे हैं। हालाँकि पुलिस अभी तक नाम व पता तस्दीक नहीं कर पाई है।

बताते हैं कि निखिल ने पीड़ित परिवार को यह विश्वास दिलाया कि वे ईसाई धर्म स्वीकार कर लें तो, प्रभु ईशू उनका बेटा तत्काल सही कर देंगे। बेटा सही होनी की लालसा में परिजन धर्म-परिवर्तन करने के तैयार हो गये। बताते हैं कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार निखिल पत्नी सहित पीड़ित परिवार के घर जाकर धर्म-परिवर्तन कराने की प्रक्रिया शुरू कर रहा था तभी, हिंदूवादी संगठनों को भनक लग गई। कुछ ही देर में संबंधित घर पर हुजूम जमा हो गया।

बताते हैं कि पुलिस-प्रशासन को अवगत कराया गया तो, पुलिस-प्रशासन ने प्रकरण गंभीरता से नहीं लिया। एसडीएम ने तो यहाँ तक कह दिया कि धर्म-परिवर्तन कराना गुनाह नहीं है। बात आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों तक पहुंच गई तो, उनके निर्देश पर हड़कंप मच गया। कोतवाल दौड़ कर पहुंच गये और निखिल को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गये। निखिल से पुलिस पूछ-ताछ कर रही है। बता दें कि डी पॉल स्कूल के बारे में बच्चों की मानसिकता बदलने की बातें लंबे समय से की जाती रही हैं, इस घटना से वे बातें सत्य होती प्रतीत हो रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply