बदायूं जिले में भी सोशल साइट्स का खुल कर दुरूपयोग होने लगा है। फेसबुक पर भड़काऊ बातों का समर्थन करने का ट्रेंड बनता जा रहा है। जाति और धर्म से संबंधित जहर बो कर समाज को बाँटने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, ऐसे ही एक अतिवादी युवक के विरुद्ध तमाम लोग लामबंद हो गये। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
घटना कस्बा बिसौली की है, यहाँ एक फेसबुक यूजर लगातार भड़काऊ पोस्ट शेयर कर रहा है। आरोपी द्वारा शेयर की जा रही पोस्ट जाति और धर्म के विरुद्ध ही नहीं बल्कि, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बारे में भी अभद्र हैं। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विरुद्ध आरोपी की वॉल पर असंख्य पोस्ट हैं, जिससे स्पष्ट है कि आरोपी जान कर ऐसा कर रहा है। बताते हैं कि तमाम यूजर्स ने इसे ऐसा न करने को भी कहा पर, आरोपी नहीं माना।
गुरूवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा और हिंदूवादी संगठनों के तमाम कार्यकर्ता जमा हुए और फिर सभी कोतवाली पहुंच गये। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को भड़काऊ पोस्ट के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है लेकिन, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। बताते हैं कि आरोपी नगर पालिका परिषद में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य करता है। यह भी बता दें कि और भी तमाम यूजर हैं, जो लगातार भड़काऊ पोस्ट शेयर कर बवाल कराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन, पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे किसी भी दिन बवाल हो सकता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)