षड्यंत्र के चलते समाज को बाँटने में जुटे हैं कुछेक भाजपा नेता

षड्यंत्र के चलते समाज को बाँटने में जुटे हैं कुछेक भाजपा नेता

बदायूं जिले के कुछेक भाजपा नेताओं ने विपक्ष से सांठ-गांठ कर ली है, यह चर्चा इसलिए होने लगी है कि कुछेक भाजपा नेता समाज को पुनः जाति में बाँटने की दिशा में कार्य करने लगे हैं। रविवार को आयोजित होने जा रहे एक जाति विशेष के कार्यक्रम को लेकर अन्य जातियों के लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कड़ी मेहनत के बाद जातियों में बंटे समाज को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकजुट कर पाया है, जिसका सकारात्मक परिणाम यह है कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में अजेय साबित हो रही है। राष्ट्रीय स्वयं संघ निरंतर इसी दिशा में कार्य कर रहा है कि समाज जातियों में न बंटे। संघ के दिशा-निर्देशन में केंद्र और राज्य सरकार इस तरह की योजनायें बना रही हैं, जिससे सवर्णों के साथ पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को लगे कि उनकी अपनी सरकार है लेकिन, भाजपा नेता ही पुनः जातिवाद को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि रविवार को कस्बा बिल्सी में जाति विशेष का समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसमें सिर्फ एक जाति के लोग भाग ले रहे हैं, इसको लेकर सवर्ण, पिछड़े और दलित वर्ग के लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। कुछेक लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि भाजपा के कुछेक नेताओं ने विरोधियों से सांठ-गाँठ कर ली है, वे षड्यंत्र के तहत लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को पुनः जातियों में बांटना चाहते हैं, इस ओर संघ के बड़े पदाधिकारियों और भाजपा के बड़े नेताओं को ध्यान देना होगा।

यह भी बता दें कि 25 अप्रैल को विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ठाकुरों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उस समय कई लोगों ने सवाल उठाये थे। भाजपा के साथ समाज का हर वर्ग समान भाव से खड़ा है, जिसका सम्मान भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: भाजपा के सबका साथ और सबका विकास के नारे के बीच में घुस गया जातिवाद

Leave a Reply