कोरोना संकट से जूझ रहे अभिवावकों को बड़ी राहत, बाबा इंटर नेशनल स्कूल ने माफ की फीस

कोरोना संकट से जूझ रहे अभिवावकों को बड़ी राहत, बाबा इंटर नेशनल स्कूल ने माफ की फीस

बदायूं जिले के प्रसिद्ध स्कूल बाबा इंटर नेशनल के निदेशक मंडल ने कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। बाबा इंटर नेशनल स्कूल द्वारा कक्षा पी.जी. से कक्षा- 8 तक के विद्यार्थियों का 6 महीने तथा कक्षा- 9 से कक्षा- 12 तक के विद्यार्थियों का 4 महीने का विद्यालय शुल्क माफ कर दिया है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ अभिवावक झूम उठे हैं।

जिले के कस्बा बिल्सी में स्थित बाबा इंटर नेशनल स्कूल ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान बनाई है। स्कूल ने एक बार फिर बड़ा निर्णय लेकर सिद्ध कर दिया है कि उसका उद्देश्य धन कमाना नहीं बल्कि, शिक्षण कार्य है। विद्यालय की प्रबंधन समिति को पता है कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन से विद्यालय को नुकसान हुआ है लेकिन, प्रबंध समिति ने स्वयं के नुकसान को दरकिनार कर लोगों के नुकसान को वरीयता दी। प्रबंध समिति ने तय किया कि अभिवावकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, वे घर-परिवार का भरण-पोषण करने की अवस्था में नहीं हैं, अधिकांश परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्हें फीस की राहत दे दी जाये तो, उन्हें एक बड़ी चिंता से मुक्ति मिल जायेगी।

प्रबंधन समिति ने तत्काल जनहित में निर्णय ले लिया। स्कूल के निदेशक अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि कक्षा पी.जी. से कक्षा- 8 तक के विद्यार्थियों की 6 महीने तथा कक्षा 9 से कक्षा- 12 तक के विद्यार्थियों की 4 महीने की फीस माफ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभिवावकों पर सिर्फ अपने बच्चों का भार है लेकिन, वे कोरोना के कारण हुई अव्यवस्था के चलते अपने बच्चों की फीस देने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। बाबा इंटर नेशनल स्कूल में वर्तमान में करीब 1700 बच्चे पंजीकृत हैं, समस्त अभिवावकों का भार इकट्ठा होकर बड़ा भार हो जाता है पर, इस बड़े भार को भी जनहित में प्रबंधन समिति उठाने में सक्षम है और तैयार भी है, ऐसा करते हुए उन्हें बेहद खुशी भी हो रही है।

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों को आर्थिक तौर पर कमजोर किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सभी काम धंधे बंद चल रहे हैं, ऐसे में लोगों के सामने बच्चों की फीस को लेकर संकट है, इसलिए विद्यालय के प्रबंध तंत्र द्वारा फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है, इस निर्णय से वे स्वयं और समस्त स्टाफ बेहद खुश है, हम सबको गर्व है, ऐसे प्रबंध तंत्र के संरक्षण में हैं, जो धन की जगह शिक्षा को वरीयता देता है।

यह भी बता दें कि बाबा इंटर नेशनल स्कूल के निदेशक अनुज वार्ष्णेय बिल्सी नगर पालिका के चेयरमैन भी हैं, वे गरीब तबके की मदद करने को सदैव उतावले नजर आते हैं, उन्होंने लॉक डाउन के दौरान बड़ी धनराशि राहत कोष में जमा करवाई थी, साथ ही निजी तौर पर भी लोगों की जमकर मदद की थी, उनसे प्रेरणा लेकर तमाम लोगों ने जरूरतमंदों को राहत दी थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply