बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनता की भावनाओं से कोई अंतर नहीं पड़ता। नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरमैन शमा परवीन अवैध निर्माण का लगातार विरोध कर रही हैं, वे ईओ को कार्रवाई करने का निर्देश दे रही हैं, प्रशासनिक अफसरों से लिखित में शिकायत कर रही हैं लेकिन, अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
चेयरमैन शमा परवीन एसडीएम, डीएम और मंडलायुक्त सहित शासन स्तर तक शिकायत कर चुकी हैं कि रामलीला मंच के पीछे असामाजिक तत्व खुलेआम अतिक्रमण कर रहे हैं, वे ईओ को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दे चुकी हैं। अवैध निर्माण सत्ता पक्ष के नेताओं के संरक्षण में हो रहा है, जिससे ईओ और प्रशासनिक अफसर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।
चेयरमैन शमा परवीन ने ईओ को पुनः पत्र जारी कर आदेश दिया है कि उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करायें लेकिन, अभी तक ईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारियों ने तीन दुकानें बना ली हैं एवं 15 दुकानें निर्माणाधीन हैं। 12 लाख रूपये प्रति दुकान बेचने की योजना बताई जा रही है। नगर पंचायत से एनओसी तक नहीं ली गई है। दबंगई के बल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
उक्त प्रकरण में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय का कहना है कि चंदा लेकर निर्माण कार्य कमेटी द्वारा कराया जा रहा है, अवैध निर्माण नहीं है, चेयरमैन गलत शिकायत कर रही हैं, इसीलिए उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भवन बनने से आने वाले वर्षों में रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों और आम जनता को ही लाभ होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)