बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज के रामलीला परिसर में बनाई गई अवैध दुकानों का लाखों रुपया हजम करने के लिए भाजपा के छुटभैया नेता ने सपाईयों को भी कई दुकानें दी हैं तभी, विपक्ष मौन धारण किये हुए हैं। छुट्टी पर गये ईओ गुरुवार को वापस आयेंगे, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
पढ़ें: डीएम से बुलवा कर एडीएम (प्रशासन) ऋतु पुनिया को मैंने बहुत डांटा: छुटभैया
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत वजीरगंज की जमीन पर रामलीला परिसर में भाजपा के छुटभैया नेता द्वारा अवैध तरीके से 27 दुकानें बना कर बेच दी गई हैं। नगर पंचायत की जमीन होने के कारण चेयरमैन शमा परवीन पहले दिन से ही लगातार शिकायतें कर करती रही हैं पर, सत्ता पक्ष का संरक्षण होने के कारण चेयरमैन की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अवैध दुकानों का नगर पंचायत द्वारा नक्शा भी जारी नहीं किया गया है, फिर भी अवैध दुकानें बेच कर करोड़ों रुपया छुटभैया द्वारा हजम कर लिया गया है।
पढ़ें: मनमानी: सत्ता का संरक्षण पाकर 1 करोड़ 80 लाख में बेच दीं दुकानें
भाजपा के शातिर छुटभैया नेता ने विरोध को दबाने के उद्देश्य से विपक्ष को भी घपले में शामिल कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि कई दुकानें सपा के मुस्लिम पदाधिकारियों को भी दी गई हैं तभी, वजीरगंज में विपक्ष मौन धारण किये रहा। एडीएम (प्रशासन) के पद पर तेजतर्रार और ईमानदार ऋतु पुनिया नहीं आईं होतीं तो, इस प्रकरण को लोग भूल ही जाते। अवैध दुकानों के प्रकरण में ऋतु पुनिया ने ईओ से रिपोर्ट मांगी है लेकिन, ईओ 20 फरवरी तक छुट्टी पर चले गये, जिससे प्रकरण ठंडे बसते में चला गया।
पढ़ें: सत्ता के संरक्षण के चलते दबंगई से ठेका वसूल रहे डीएस चौधरी की आरसी जारी
माना जा रहा है कि गुरुवार को ईओ के आने के बाद कार्रवाई में तेजी आ जायेगी। ईओ द्वारा सही रिपोर्ट दी गई तो, अवैध दुकानों का गिरना तय माना जा रहा है। एडीएम (प्रशासन) ऋतु पुनिया को वजीरगंज नगर पंचायत के ईओ की रिपोर्ट का ही इंतजार है, जिससे छुटभैया दहशत में बताया जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)