नगर पंचायत की जमीन व तालाबों से अवैध कब्जा हटवाया जायेगा: विश्वजीत

नगर पंचायत की जमीन व तालाबों से अवैध कब्जा हटवाया जायेगा: विश्वजीत

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में एक युवक की दबंगई और भ्रष्टाचार से हर कोई त्राहि-त्राहि करने लगा तो, बड़े नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा। सरकारी संपत्तियों पर कराये गये अवैध कब्जों को हटवाया जायेगा। विश्वजीत गुप्ता का कहना है कि उनके संज्ञान में लाया गया है, वे तालाबों को कब्जा मुक्त करायेंगे।

पढ़ें: मेरा क्षेत्र में कोई प्रतिनिधि नहीं है, फर्जी प्रतिनिधि पर करायेंगे कार्रवाई: महेश

सूत्रों का कहना है कि एक युवक ने स्वयं को राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का प्रतिनिधि बता कर जमकर लूट की है। रामलीला परिसर में दुकानें बना कर 73 लाख रूपये में बेच दीं। बड़ा बाजार में स्थिति सवा करोड़ रूपये से भी ज्यादा कीमत के तालाब पर स्वयं कब्जा कर लिया। मेन रोड के किनारे स्थित तालाब पर अवैध कब्जा था। अवैध कब्जाधारी से 40 लाख रूपये में जमीन खरीद कर दूसरे व्यक्ति को 70 लाख रूपये में बेच दी। चौंकाने वाली बात यह है कि संबंधित जमीन पर तहसील स्तरीय न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है, इसके बावजूद फर्जी बैनामा करा दिया गया।

फर्जी प्रतिनिधि बन कर की जा रही लूट का प्रकरण राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनका क्षेत्र में कोई प्रतिनिधि नहीं है। अगर, कोई प्रतिनिधि बता रहा है तो, वह फर्जी है, उसके विरुद्ध कार्रवाई कराई जायेगी। वजीरगंज के सभ्रांत लोगों ने राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र युवा नेता विश्वजीत गुप्ता को जमीनों पर कब्जा करने की जानकारी दी तो, उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि अवैध कब्जा करने और कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जायेगी, जिससे वजीरगंज के लोग खुश बताये जा रहे हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि उक्त फर्जी प्रतिनिधि ने अन्य तमाम कुकर्म भी किये हैं। एक फर्जी क्लीनिक पर छापा पड़ा तो, उससे कार्रवाई न होने देने के बदले 7 लाख रूपये ले लिए। एक एससी/एसटी के चर्चित प्रकरण में 5 लाख रूपये ले लिए। नगर पंचायत की शिकायत हुई तो, शिकायत वापस कराने के 5 लाख रूपये ले लिए, इसी शिकायत को लेकर फर्जी प्रतिनिधि शिकायतकर्ता को धमका रहा था। एक सपा नेता को लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल कराने के लिए 8 लाख रूपये ले लिए। नगर पंचायत क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रत्येक ठेकेदार से 5% की चौथ भी वसूलता रहा है, साथ ही थाने में की गई दलाली का कोई हिसाब नहीं है। बताते हैं कि उक्त युवक पांच से सात करोड़ रूपये पैदा कर चुका है, जिसकी भनक बड़े नेताओं को अब लगी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply