अवैध दुकानों के प्रकरण में सांसद ने कहा कि आज नहीं तो कल, कार्रवाई निश्चित ही होगी

अवैध दुकानों के प्रकरण में सांसद ने कहा कि आज नहीं तो कल, कार्रवाई निश्चित ही होगी

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में खेल के मैदान पर अवैध तरीके से बनाई गईं दुकानों का प्रकरण अभी थमा नहीं है। संसदीय क्षेत्र में दौरे पर आईं भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने अवैध दुकानों के प्रकरण में पत्रकारों के सवालों के खुल कर जवाब दिए। उन्होंने दावा किया कि निष्पक्ष जांच की जा रही है, जिसके बाद निश्चित ही कार्रवाई होगी।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि प्रकरण उनके संज्ञान में लाया गया, कागजातों को देख कर उन्हें लगा कि प्रकरण सही है तो, उन्होंने शिकायत की। अभी जाँच चल रही है, जाँच निष्पक्ष होगी और जाँच के बाद निश्चित ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जाँच के बीच में किसी को नहीं आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज नहीं तो कल, कार्रवाई निश्चित ही होगी। बता दें कि नगर पंचायत वजीरगंज में खेल के मैदान पर रामलीला कमेटी के कथित अध्यक्ष द्वारा दुकानें बना कर मोटी कीमत में बेच दी गई हैं, यह प्रकरण पहले दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है।

सांसद संघमित्रा मौर्य की शिकायत पर जाँच में तेजी आई तो, दुकानें तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। अधिशासी अधिकारी ने अपने स्तर से मौखिक रूप से पन्द्रह दिन का समय दे दिया था, जिसके बाद प्रकरण लटका हुआ है, वहीं विभिन्न दांव-पेंचों के अंतर्गत मुंसिफ मजिस्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट और उच्च न्यायालय में मुकदमे भी दायर किये गये हैं लेकिन, अवैध कब्जा करने वालों को कहीं से अभी तक राहत नहीं मिली है, इस प्रकरण पर जिले भर के लोगों की नजरें जमी हुई हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply