उमर कुरैशी पर फिर लगा चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने का आरोप

उमर कुरैशी पर फिर लगा चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने का आरोप


बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरमैन के पति उमर कुरैशी पर कर्मचारियों से अभद्रता करने का आरोप लगा है। एसडीएम ने ईओ को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचित महिलायें ही कार्यालय में आयें, उनके पतियों के आने पर रोक लगाना सुनिश्चित करें।

वजीरगंज नगर पंचायत के योगेश, योत्सना, ओमकार, शारदा, विमला, नूरजहाँ और मदन लाल सहित कई सभाषदों ने चेयरमैन पति उमर कुरैशी पर आरोप लगाया है कि वे चेयरमैन की कुर्सी पर बैठते हैं और कर्मचारियों से अभद्रता करते हैं, साथ ही कार्यालय में चौपाल लगाते हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने ईओ को निर्देश दिए हैं कि वे जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में जारी किये गये आदेश का पालन कराना सुनिश्चित करें।

बता दें कि उमर कुरैशी पूर्व चेयरमैन हैं, वर्तमान में उनकी पत्नी चेयरमैन हैं, वे नगर पंचायत में सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि हैं, उन पर पहले भी पत्नी की शक्तियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगा था लेकिन, मामला थम गया था। उमर कुरैशी के विरुद्ध एक बार फिर माहौल बनने लगा है, वहीं उमर कुरैशी का कहना है कि आदेश पहले से ही है लेकिन, पुनः जारी करा कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है, वे चेयरमैन की कुर्सी पर नहीं बैठते हैं।

पढ़ें: डीएम का आदेश बेअसर, कार्यालय में कुर्सी पर बैठते हैं चेयरमैनपति

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply