बदायूं जिले में नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरमैन शमा परवीन और उनके पति पूर्व चेयरमैन व सांसद प्रतिनिधि उमर कुरैशी कस्बे को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। कर्मचारियों के साथ दंपत्ति ने कस्बे में भ्रमण कर दुकानदारों को निर्देश दिए कि सफाई का विशेष ध्यान रखें, साथ ही सड़ी-गली वस्तुयें भी न बेचें।
शमा परवीन और उमर कुरैशी ने वजीरगंज के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और साफ-सफाई के हालात देखे, उन्होंने निर्देश दिए कि दीवाली से पहले प्रत्येक वार्ड की पथ प्रकाश और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाये, साथ ही कहीं भी गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए। चेयरमैन ने दुकानदारों को भी निर्देश दिए कि सड़ी-गली वस्तुयें न बेचें और सफाई रखें, साथ ही पॉलिथिन का प्रयोग न करें अन्यथा, चालान काट कर जुर्माना वसूला जायेगा।
चेयरमैन प्रत्येक मंगलवार को नगर का भ्रमण करती हैं, जिसका असर नगर में दिखने लगा है। चेयरमैन की पहल से नगर के लोग खुश बताये जा रहे हैं, इस दौरान रामेन्द्र पाल सिंह, अबरार अहमद, वेदपाल, पूरनलाल, मदन लाल, अशोक कुमार, उमेश चंद्र, राजीव कुमार, तसरीफ अंसारी और कल्लू सक्सेना सहित तमाम लोग साथ रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)