बदायूं जिले के नव-निर्वाचित चेयरमैन बहुत जल्दी में नजर आ रहे हैं। शपथ ग्रहण किये बिना ही कार्यभार ग्रहण करने को तत्पर दिखाई दे रहे हैं। एक चेयरमैन पति आज नगर पंचायत कार्यालय में जा धमके और चेक बुक वगैरह मांगने लगे, न मिलने पर अपना ताला डाल गये। प्रकरण पुलिस तक पहुंच गया, तो तत्काल ताला खुलवा दिया गया।
जी हाँ, हास्यास्पद प्रकरण नगर पंचायत वजीरगंज का है, यहाँ से निवर्तमान चेयरमैन उमर कुरैशी की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुई हैं, जिससे उनकी जमकर वाह-वाह हो रही है। हर ओर से मिल रही बधाईयों के चलते उमर कुरैशी नियम-कानून सब भूल गये, वे न सिर्फ नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गये, बल्कि कर्मचारियों से चेक बुक वगैरह अपने हवाले करने का निर्देश भी देने लगे, पर कर्मचारियों ने उन्हें चेक बुक और अन्य कागजात नहीं दिए, तो कार्यालय में अपना ताला डाल कर घर चले गये।
लेखाकार शहंशाह अब्बास ने बताया कि शाम के समय चेयरमैन पति कार्यालय में आकर कागजात मांग रहे थे, पर नियमतः शपथ ग्रहण से पहले चेयरमैन को कुछ नहीं दिया जा सकता, साथ ही आदेश-निर्देश चेयरमैन को देने का अधिकार है, चेयरमैन के पति के निर्देश कोई कर्मचारी मानने को बाध्य नहीं है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी निर्धारित समय के बाद कार्यालय से आ गये, तो उमर कुरैशी ने ताले के ऊपर अपना एक और ताला लगा दिया, इस दबंगई की सूचना मिली, तो पुलिस को अवगत करा दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उमर कुरैशी अपना ताला खोल ले गये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)