बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत में अब्बासी समाज, शाह समाज और कुरैशी समाज के लोगों ने बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता विनय कुमार सिंह “वकील साहब” ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई और समर्थन देने की घोषणा की गई। बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे विनय कुमार सिंह “वकील साहब” के साथ भाजपा के जिला महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भईया” और दातागंज की चेयरमैन के पति व् समाजसेवी नितिन कुमार गुप्ता का फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुये भाजपा नेता विनय कुमार सिंह “वकील साहब” ने कहा भारत में भारतीय जानता पार्टी से बड़े स्तर पर मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग से लोग बड़े स्तर पर जुड़ रहे हैं। भाजपा सरकार में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम परिवारों को समान रूप से मिल रहा है, कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है, भाजपा में भेदभाव नहीं किया जाता है। कुछ लोगों के द्वारा अफवाह और भ्रांति फैलाई जा रही है, उसे नजर अंदाज कर मुस्लिम समुदाय भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और आपसी भाईचारे की भावना से खुल कर कमल के फूल पर वोट दे, हम और हमारी सरकार कोई अन्याय, अत्याचार किसी पर नहीं होने देंगे, सभी के लिये समान व्यवहार और लाभ मिल रहे हैं और मिलते रहेंगें।
भाजपा के जिला महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भईया” ने सभी को आश्वस्त कराया कि भारतीय जनता पार्टी भाईचारे की पार्टी है और सभी धर्मों के लोगों साथ खड़ी है, हर व्यक्ति की बात सुनी जाती है, सभी विवादित मसलों का निस्तारण कर हम सब देश की तरक्की और खुशहाली को ध्यान में रख कर साथ आयें। बैठक का संचालन युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने किया। बैठक में हाफिज सददीक, अलीजान, गुल मोहम्मद, मोतीलाल गुप्ता, भूरे अब्बासी, हसीबूल अहमद, शकील ठेकेदार, शानू, खालिद और अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)