बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत में स्थित बाबा कालसेन के मंदिर परिसर में युवा मंच संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत उसहैत में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। भ्रष्टाचार पर जोरदार वार करने का संगठन ने संकल्प लिया।
होली के अवसर पर आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुये युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने उसहैत में स्थित सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने और खत्म करने को लेकर शीघ्र ही योजना बनाई जायेगी। बोले- उसहैत नगर पंचायत, अस्पताल, थाना, स्कूलों और बैंकों में बड़ा गोलमाल किया जा रहा है, जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि संभवतः निर्दलीय चुनाव जीतने वाली चेयरमैन ने भाजपा इसीलिए ज्वाइन की थी कि वे मनमानी कर सकें पर, संगठन मनमानी नहीं करने देगा।
उसहैत के नगर अध्यक्ष आकाश सैनी ने कहा कि कस्बा उसहैत में भ्रष्टाचार, दलाली, कमीशनखोरी की कई वीडियो और ऑडियो वायरल की जायेंग, जो सरकारी तंत्र की मर्यादा को खंडित कर रही हैं, उसहैत में विकास का क्रम बिल्कुल रुका पड़ा है, यहाँ नेता अधिकारी सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने पर लगे हैं, उसहैत के स्थानीय जनप्रतिनिधि ने तो स्वागत कार्यक्रम के फोटो डालने के अलावा उसहैत के विकास के बारे में कुछ नहीं किया, जिससे आम जनता को अब संगठन द्वारा जाग्रत किया जायेगा।
नगर महासचिव कृष्णा शाक्य ने कहा कि उसहैत में जनता को हर तरह से लूटने का काम किया जा रहा है, उसहैत में सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा भ्रष्टाचार है, जिसने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है, जो पात्र हैं, उन्हें आवास के लिये रिश्वत देनी पड़ रही है और जिन्होंने पैसे नहीं दिये, उस गरीब को कुछ नहीं मिल पा रहा है, उसहैत नगर पंचायत के द्वारा पात्रों को प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं दिया गया है।
बैठक में अनुज श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, प्रवीण यादव, सलमान खान, मुशाहिद खान, अरुण पाल, शैलेश कुमार, सोहेल खान, विजय कश्यप, राहुल सैनी, अनिल सैनी, अवनीश कुमार, आकाश सक्सेना, रजत शर्मा, अनुज मिश्रा, आजम खान, जीशान अंसारी, नन्हें लाल, सुमित यादव सहित तमाम युवा उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)