बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत से नव-निर्वाचित चेयरमैन सैनरा वैश्य मतदाताओं को धन्यवाद देने निकलीं, तो मतदाताओं ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। हर जाति, हर धर्म और हर वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया।
नगर पंचायत उसहैत से गौरव कुमार गुप्ता “गोल्डी” चेयरमैन थे, यहाँ चेयरमैन का पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गया, तो उन्होंने अपनी पत्नी सैनरा वैश्य को मैदान में उतार दिया। पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट माँगा, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो सैनरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के एक शीर्ष नेता ने सार्वजनिक मंच से चेतावनी दी थी कि चार वर्ष की सरकार है, इसलिए भाजपा प्रत्याशी को वोट दें, इसके बावजूद सैनरा आसानी से चुनाव जीत गईं। पति द्वारा किये गये कार्यों का सैनरा को भरपूर लाभ मिला, मतदाताओं ने उन पर आसानी से विश्वास कर लिया।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करने से गदगद सैनरा मतदाताओं को धन्यवाद देने घर-घर गईं, तो मतदाताओं ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। बुजुर्ग महिलाओं ने उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया, वहीं हम-उम्र महिलाओं ने उन्हें गले लगा लिया। सैनरा को जगह-जगह मिठाई खिलाई गई, उन्हें फूलों और नोटों के हार पहनाये गये, साथ ही आरती उतार कर उनके लिए मंगलकामना की गई। सैनरा ने आश्वस्त किया कि उनके रहते लोगों को नगर पंचायत में कोई समस्या नहीं होगी। बता दें कि सैनरा वैश्य को 2771 मत मिले हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)