बदायूं जिले का प्रशासन कोरोना वायरस से आम जनता को बचाने को रात-दिन जूझता नजर आ रहा है। आम जनता भी दहशत में नजर आ रही है, ऐसे माहौल में ट्रैक्टर चालक सरकारी धन लूटने में जुटा नजर आ रहा है। भ्रष्ट अफसर ट्रैक्टर चालक का साथ देते नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ अफसरों को संज्ञान लेकर त्वरित कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
कोरोना वायरस को लेकर देश थमा हुआ है। धार्मिक स्थलों के साथ उच्चतम न्यायालय से लेकर मुंसिफ मजिस्ट्रेट तक के न्यायालय बंद हैं। ट्रेन और बसें बंद हैं। सरकार, शासन और प्रशासन आम जनता को किसी भी तरह कोरोना वायरस से बचाने में जुटे हुए हैं। कर्फ्यू और लॉक डाउन के द्वारा आम जनता को घरों में रहने को कहा जा रहा है। समूचा सिस्टम सब कुछ छोड़ कर कोरोना वायरस को रोकने में जुटा हुआ नजर आ रहा है। आपातकाल जैसे माहौल में भी ट्रैक्टर चालक के रूप में कुख्यात माफिया सरकारी धन लूटने की तैयारी में जुटा हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक पहले प्रभावशाली क्षेत्रीय नेता को शराब, शबाब और धन के द्वारा गुलाम बनाता है, फिर नेता से दबाव बनवा कर सरकारी धन लूटता है। डिजिटल सिग्नेचर ले लेता है और फिर जैम पोर्टल के द्वारा मनमानी करता है। हाल-फिलहाल ट्रैक्टर चालक उसावां नगर पंचायत में धमाल मचाने पहुंच गया है, यहाँ लाइट, टैंपो, फावड़ा, ठेला आदि खरीदे जाने हैं। 40 लाख से अधिक का मामला है, जिससे ट्रैक्टर चालक लंबे समय से फील्डिंग लगा रहा था।
कोरोना वायरस के चलते टेंडर निरस्त होना चाहिए था लेकिन, सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक प्रभावशाली क्षेत्रीय नेता से दबाव बनवा कर डिजिटल सिग्नेचर झपट लाया और स्वयं ही सब कुछ करा लिया। बताते हैं कि जैम पोर्टल पर टेंडर को वायर स्वीकृत करता है। वायर संबंधित निकाय का तृतीय श्रेणी कर्मचारी होना चाहिए लेकिन, ट्रैक्टर चालक ने एक बदनाम जेई को वायर बना कर टेंडर स्वीकृत करा लिया। सूत्रों का कहना है कि सेटिंग के चलते सप्लाई का टेंडर ट्रैक्टर चालक को दे दिया गया है, जो अब सरकारी धन का बंदरबाँट कर लेगा। वरिष्ठ अफसरों को त्वरित संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)