बदायूं जिले के कछला स्थित माँ भागीरथी की आरती में सोमवार को विधायक महेश चंद्र गुप्ता परिवार सहित यजमान रहे। आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने जमकर सेवा की, इस दौरान तमाम नेता, अफसर और सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
चुनाव की व्यवस्ता और मानसिक तनाव से राहत मिलते ही सोमवार को विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता परिवार सहित माँ भागीरथी की शरण में पहुंच गये। माँ भागीरथी की प्रतिदिन आरती होती है। सोमवार को परिवार सहित विधायक यजमान रहे। आस्था और श्रद्धा के साथ आरती करने के बाद भागीरथी के किनारे ही ग्राम बसेला के प्रधान द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया, जिसमें विधायक ने जमकर सेवा की और पुण्य-लाभ अर्जित किया।
आरती और भंडारे के दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे, उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी को निर्देश दिए कि आरती में आने के लिए मार्ग की चौड़ाई बढ़वायें, खंभों पर एवं रास्ते में एलईडी लाइटें लगवायें और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था और बेहतर करायें। उन्होंने बाढ़ खंड के ईई को निर्देश दिए कि गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, उस तरफ तेज बहाव होने के कारण कटाव हो रहा है, उसे रोका जाए। गंगा महाआरती परिसर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाया जाए, इस दौरान तमाम नेता और अफसर मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)