बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में गरीबों और असहायों के लिए आज बड़ी राहत मिल गई। उद्घाटन के बाद रैन बसेरा गरीबों और असहायों के लिए खोल दिया गया। चेयरमैन पति ने रैन बसेरा का विधिवत उद्घाटन किया।
इस्लामनगर की चेयरमैन के पति हाजी मुशाहिद अली ने रैन बसेरा का उद्घाटन करते समय कहा कि नगर पंचायत का धन गरीबों, असहायों और आम जनता के लिए है। एक-एक रूपये का सदुपयोग किया जायेगा और पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। राजनीति एवं किसी भी दायित्व का लाभ गरीब और असहाय को न मिल सके, तो ऐसी राजनीति और दायित्व का होना निरर्थक है।
हाजी मुशाहिद अली ने कहा कि इस्लामनगर में अब तक तोड़ने और बाँटने की राजनीति हुई है, लेकिन वे जोड़ने और विकास की राजनीति करना चाहते हैं, वे नई पीढ़ी को आगे ले जाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, जिससे नई पीढ़ी स्वालंबी बने और देश व समाज के हित में कार्य करे। उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत के तमाम सभासद और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)