बदायूं के मासूम रेयांश के उपचार लिए आर्थिक मदद देने का क्रम जारी है। नगर पंचायत गुलड़िया के लोगों ने तो एक और कदम आगे निकलते हुए इतिहास रच दिया। 100 लोगों ने मिल कर 31503 रूपये की आर्थिक सहायता की है, साथ ही सभी ने रेयांश के स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पढ़ें: सांसद ने मासूम रेयांश के उपचार को दिए 51 हजार, मुख्यमंत्री को धन दिलाने को लिखा पत्र
पूर्व राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह “दद्दा” ने 11000 रूपये, राजीव सिंह ने 1101 रूपये, अनूप सिंह पटेल ने 1100 रूपये, नितिन सिंह “सनू” ने 1000 रूपये, शिशुपाल “पहलवान” ने 1100 रूपये, राजीव सिंह “टीटू” ने 1000 रूपये से आर्थिक सहायता की है। डॉ. मोहन सिंह, राधेश सभासद, चिरंजीव पटेल, राजेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, शोभित राठौर, भास्कर राठौर, उदय ठेकेदार, नवीन “गोलू”, सुनील शेट्टी, चकेश सिंह, बेवी राठौर और प्रेमपाल सिंह ने 500 रूपये से लेकर 501 रूपये तक की आर्थिक सहायता की है।
कुलदीप पटेल ने 300, बच्चन सिंह ने 250 रूपये के साथ अभिषेक सिंह, रूपेंद्र पटेल, नरेंद्र सक्सेना, पंकज पटेल, उमेश सिंह, प्रेम पाल सिंह, कुलदीप सिंह, अमित शर्मा, नन्हें टेंट हाउस, बाबू कोल्हू वाले, जयपाल सिंह, सत्येन्द्र सभासद, जतिन सिंह “गुड्डू”, पप्पू सिंह, अतुल मुनीम, उमेश खाद भंडार ने 200 या, 201 रूपये तक की आर्थिक सहायता की है।
भीष्म सिंह, दिगंबर सिंह, सफाई कर्मी सुरेश, सुरेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, सुनील राठौर, श्रीनिवास, शानू, गौरव कैफे, मुकेश कैफे, नरेश पाली, शब्बीर अली, महेश सिंह, इशरार धोबी, जगदीश सिंह, बालेन्दु सिंह, महेंद्र सिंह, ठा. देव कुमार, शिवेंद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, प्रेमपाल मिस्त्री, आदेश सिंह “टिंकू”, रामपाल सिंह, संजीव “संजू ठेकेदार”, बृजपाल सिंह, अमित राठौर, राजीव सुनार, हिमांशु राठौर, रामसेवक मुनीम, रवेन्द्र जैन और कृष्णवीर “बिन्टू” ने 100 या, 101 रूपये तक की आर्थिक सहायता की है।
पढ़ें: रेयांश को आर्थिक सहायता दिलाने को राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रामवीर सिंह, सुधीर कुमार, वीरेन्द्र पाल, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, राजीव सिंह, बाबूलाल मुनीम, इन्द्रपाल लाला, संजू सिंह, जितेन्द्र सिंह, गजेन्द्र पाल, रजत गुप्ता, कुंवर पाल साहू, शिवम, कमल साहू, डॉ. पिंटू, अजीत सिंह, इंतजार अली, आरआरपी सिंह, जसवीर सिंह, अवनीश पाल, राम सिंह, आरिफ अली, लेखराज लाला, सलमान, राजेश साहू, अनूप पटेल, सुरजीत, ग्रीश, जगन्नाथ साहू, अमर सिंह विपिन वास ने 50-50 रूपये से आर्थिक सहायता की है।
नगर पंचायत गुलड़िया के 100 लोगों ने मिल कर मासूम रेयांश के उपचार के लिए बैंक खाते में 31503 रूपये की आर्थिक सहायता भेजी है, साथ ही सभी ने रेयांश के स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है। गुलड़िया के लोगों द्वारा किये इस सामूहिक प्रयास की जमकर प्रशंसा की जा रही है। बड़ी धनराशि दे पाने में असमर्थ लोग छोटी धनराशि देने में संकोच बरतते हैं। जिसकी जो स्थिति है, वह उतने पैसे रेयांश के उपचार हेतु भेजे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)