बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को नेताओं ने जमकर धोखा दिया था, तभी नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पिछड़ गये। कुछेक स्थानों पर तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की हालात बेहद पतली हो गई थी, जिसकी समीक्षा और मंथन भी होता नजर नहीं आ रहा, लेकिन कार्यकर्ता और आम जनता जमकर फजीहत करते नजर आ रहे हैं।
नगर पंचायत फैजगंज बेहटा का एक फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है। फोटो में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए इसरार अहमद को आरओ और भाजपा नेता अजय पाराशरी प्रमाण पत्र देते नजर आ रहे हैं। अजय पाराशरी एक हाथ से प्रमाण पत्र पकड़े हैं, वहीं उनका दूसरा हाथ नव-निर्वाचित चेयरमैन इसरार अहमद के गले में नजर आ रहे है, जो अजय पाराशरी की इसरार अहमद से निकटता सिद्ध करने को काफी है। अजय पाराशरी भाजपा की जिला कार्यकारणी में सदस्य बताये जाते हैं, इसके बावजूद वे भाजपा प्रत्याशी की हार पर मायूस तो बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं।
अजय पाराशरी का नव-निर्वाचित चेयरमैन इसरार अहमद के साथ का फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। फोटो को लेकर लोग जमकर चटखारे लेते नजर आ रहे हैं। कोई खुल कर, तो कोई इशारों में फैजगंज बेहटा में भाजपा प्रत्याशी की हार का कारण सिद्ध करता नजर आ रहा है। जिले की और भी नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों के साथ धोखा हुआ है, लेकिन भाजपा ने अभी कार्रवाई करना तो दूर की बात है, समीक्षा और मंथन तक करना उचित नहीं समझा है, जबकि कार्यकर्ता और आम जनता सार्वजनिक स्थलों पर जमकर फजीहत करते नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)