दहगवां क्षेत्र में गड्डा मुक्त सड़क और जलभराव से मुक्ति के लिये धनराशि अवमुक्त

दहगवां क्षेत्र में गड्डा मुक्त सड़क और जलभराव से मुक्ति के लिये धनराशि अवमुक्त

बदायूं जिले की नगर पंचायत दहगवां और उसके आस-पास बड़े स्तर पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। दहगवां के भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता ने जर्जर मार्ग और जलभराव की समस्या का निस्तारण करने हेतु जिलाधिकारी को पत्र सौंपा था। दहगवां पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता का पैतृक कस्बा है एवं मयंक गुप्ता, उनके भतीजे हैं।

दहगवां नगर पंचायत से नदायल होकर गांव भवानीपुर खैरू तक सड़क में गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिससे आवागमन में बड़ी समस्या हो रही थी, इसके समाधान के लिये पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता ने प्रयास किये थे, जिसके फलस्वरूप सड़क को गड्डा मुक्त कराने के लिए 2.58 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं, इसी सड़क के दहगवां क्षेत्र के आबादी भाग में लगभग डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का उच्चीकरण और हॉटमिक्स लेपन कार्य भी होना है, जिसके लिये 1.55 करोड़ रुपये अवमुक्त किये गये हैं। उच्चीकरण कार्य बदायूं-मेरठ हाईवे से जुड़े दहगवां के मुख्य मार्ग पर शराब ठेका से पुलिस चौकी तक होना है।

पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता को भी समस्याओं से मयंक गुप्ता ने अवगत कराया था, उनकी पहल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।शासन स्तर पर पहल कर महेश चंद्र गुप्ता ने स्वीकृति प्रदान कराई। स्वीकृति और धनराशि अवमुक्त होने से महेश चंद्र गुप्ता की पैतृक कस्बे में जय-जयकार हो रही है, वहीं मयंक गुप्ता के समर्थकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply