बदायूं जिले के कस्बा अलापुर में बेटी के चलते परिवार में दिवाली जैसा वातावरण है। बेटी की सफलता पर न सिर्फ परिजन बल्कि, आस-पास के लोग और रिश्तेदार भी झूम रहे हैं, सभी सफलता पर बेटी और परिवार को बधाई दे रहे हैं।
जी हाँ, 50 हजार की आबादी वाले कस्बा अलापुर में पहली बार एक बेटी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वार्ड नंबर- नौ निवासी व्यापारी राजाराम गुप्ता की पौत्री श्रेया गुप्ता ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। श्रेया बचपन से ही पढ़ने में तेज रही है, उसकी इंटर तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर से हुई है। सफलता पर श्रेया स्वयं भी बेहद खुश है, उसने अपनी सफलता का श्रेय माता और पूरे परिवार के साथ गुरु को दिया है।
पिछले दिनों अलापुर की निशा गुप्ता ने एपीओ की परीक्षा उत्तीर्ण कर कस्बे का नाम रौशन कर दिया था, अब श्रेया गुप्ता ने कस्बे का नाम चमका दिया है, इन बेटियों की सफलता से अन्य बेटियां भी प्रेरित हो रही हैं। बेटियों की सफलता से अलापुर के लोग भी खुश नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)