बदायूं जिले के कस्बा अलापुर में सरकारी राशन की दुकान से चावल ब्लैक होने जा रहा था तभी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चावल के कट्टों से भरा ट्रक पकड़ लिया। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव फहीम उद्दीन को मौके से हिरासत में लिया है। डीएसओ टीम के साथ स्टॉक की जाँच कर रहे हैं, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
बताते हैं कि कस्बा अलापुर में सरकारी राशन की पांच दुकानें हैं। एक दुकान सपा के जिला सचिव फहीम उद्दीन के भाई रागिब के नाम पर है। रागिब दिल्ली में रहता है लेकिन, उसकी दुकान चलती रहती है। बताया जाता है कि भाई के नाम से चल रही दुकान को फहीम उद्दीन ही संभालता है। बुधवार को दुकान से चावल के कट्टे ट्रक में भरे जा रहे थे तभी किसी ने एसडीएम को सूचना दे दी, उनके निर्देश पर अलापुर के थाना प्रभारी ने छापा मारा। पुलिस ने चावल के कट्टों से भरा ट्रक कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद फहीम उद्दीन को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पूर्ति विभाग के अफसरों को सूचना दे दी, जिसके बाद डीएसओ रामेन्द्र प्रताप सिंह पहुंच गये, वे स्टॉक की जाँच कर रहे हैं, इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। चावल के कट्टे संभल जिले के बहजोई में स्थित एक फर्म पर जाने थे।
बताया जाता है कि अलापुर की चार दुकानें निलंबित हैं और सभी दुकानें रागिब की दुकान से संबद्ध हैं, साथ ही पड़ोसी गाँव आमादपुर की राशन की दुकान भी रागिब की दुकान से संबद्ध है मतलब, रागिब के नाम पर चल रही एक दुकान पर पांच और दुकानों का माल आता है, साथ ही कस्बा अलापुर की एक दुकान विवाहित लड़की के नाम पर है, जो यहाँ रहती ही नहीं है अब, ऐसा चमत्कार विभागीय मिलीभगत के बिना हो पाना संभव नहीं है, ऐसे में विभागीय अफसर कितनी और कैसी कार्रवाई करेंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी बताया जाता है कि रागिब सामान्य वर्ग में आता है और दुकान पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी। रागिब ने पिछड़े वर्ग का प्रमाण पत्र बनवा कर दुकान हथियाई थी। सपा सरकार में प्रकरण का खुलासा भी हो गया था पर, फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी और न ही दुकान निरस्त की गई थी। अब देखते हैं कि नियम-कानून और अफसर भारी पड़ेंगे या, सपा का जिला सचिव फहीम उद्दीन?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)