बदायूं जिले के एसएसपी द्वारा कराई गई जाँच में कादरचौक के थाना प्रभारी हरिभान सिंह सही पाये हैं। आरोप लगाने वाली महिला सिपाहियों के साथ सात सिपाहियों के तबादले कर दिए गये हैं। प्रकरण कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है।
पढ़ें: महिला सिपाहियों को गलत नजर से देखता है एसओ, एसएसपी से शिकायत
उल्लेखनीय है कि कादरचौक के थाना प्रभारी हरिभान सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाये थे। थाने में तैनात तीन महिला सिपाहियों ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा लिखा कि 15 मई को एक चौथी महिला सिपाही किसी को बताये बिना अपने सीतापुर स्थित घर चली गई थी, जो 17 मई की रात करीब 2 बजे वापस लौटी तो, वह बेहद परेशान नजर आई, उसके शरीर पर चोट के निशान थे एवं हर समय रोती रहती थी। उन्होंने उस पीड़ित सिपाही से कारण जानना चाहा तो, उसने दखल देने से मना कर दिया।
महिला सिपाही की हालत अच्छी नहीं थी, ऐसे में वह कुछ भी कर सकती थी, सो साथी महिला सिपाहियों ने उसकी हालत के बारे में एसओ हरिभान सिंह को बताया और जीडी में तस्करा डालने को कहा लेकिन, हरिभान सिंह ने उस लड़की की हालत को गंभीरता से नहीं लिया, कहने लगे कि वह कुछ नहीं करेगी, उसकी जिम्मेदारी वे लेते हैं, इस पर तीनों महिला सिपाहियों ने एसएसपी को अवगत कराने को कहा तो, भला-बुरा कहने लगे, साथ ही कहा कि तुम लोगों की औकात एसएसपी से मिलने की नहीं है, यह कह कर सामने से भगा दिया।
अगले दिन तीनों महिला सिपाही एसओ को बता कर एसएसपी से मिलने आईं लेकिन, उन्हें एसएसपी ने नहीं मिलने दिया गया, वे लौट कर गईं तो, पता चला कि तीनों की एसओ ने गैर हाजिरी दर्ज कर दी, जिसके बाद वापसी करने को भी तैयार नहीं हुए, साथ ही जमकर उल्टा-सीधा भी बोले। महिला सिपाहियों का आरोप है कि एसओ हरिभान सिंह उन्हें गालियाँ देते हैं, गलत नजर से देखते हैं, प्रताड़ित करते हैं एवं अपने हमराह से भी कराते हैं।
उक्त प्रकरण की गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की तो, हड़कंप मच गया। एसएसपी द्वारा एएसपी सिटी से जांच कराई गई, जिसमें एसओ निर्दोष पाये गये। महिला सिपाहियों द्वारा अनुशासनहीनता की गई, जिससे चार महिला सिपाहियों सहित सात सिपाहियों का विभिन्न थानों में तबादला कर दिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)