नाबालिग बच्ची को खुलेआम घर में रख रहे हैं दबंग, घटित हो सकती है बड़ी वारदात

नाबालिग बच्ची को खुलेआम घर में रख रहे हैं दबंग, घटित हो सकती है बड़ी वारदात

बदायूं जिले में नाबालिग बच्ची को भगा ले जाने की दुस्साहसिक वारदात को भी थाना पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। होमगार्ड के दबाव में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिससे कभी भी बड़ी वारदात घटित हो सकती है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों को पकड़वाने और बच्ची को बरामद करा कर, उनके सुपुर्द कराने की गुहार लगाई है।

सनसनीखेज प्रकरण बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव परौली का है, यहाँ से 7 अगस्त को अपने ही समुदाय की 15 वर्षीय बच्ची को वसीम बहला-फुसला कर भगा ले गया था। बच्ची को भगाने में नसीम और भूटानी ने वसीम की मदद की थी। बच्ची के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों को नामजद करते हुए मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन, आरोपियों को पकड़ना तो दूर की बात, पुलिस जाँच तक करने नहीं गई है।

पीड़ित का कहना है कि उसकी बहन आरोपियों के घर में ही है, साथ ही आरोपियों ने बच्ची के आधार कार्ड में जन्मतिथि भी बदलवा दी है। नाबालिग बच्ची को आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवा कर बालिग दर्शा दिया है। सूत्रों का कहना है कि गांव का ही एक युवक होमगार्ड है, जो थाना बिल्सी में ही तैनात है, उस होमगार्ड के इशारे पर ही थाना पुलिस कार्य करती है। आरोपियों ने होमगार्ड से सांठ-गाँठ कर ली है, जिससे पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और न ही बच्ची को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर रही है।

पुलिस की लापरवाही के चलते गाँव में कभी भी बड़ी वारदात घटित हो सकती है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने एवं बच्ची को बरामद कर, उनके सुपुर्द कराने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply